IND vs NZ: सरफराज खान के लिए अभी सबकुछ काफी अच्छा चल रहा है। बेंगलुरु टेस्ट मैच में जब भारतीय टीम कीवी के खिलाफ जूझ रही थी तब उन्होंने टेस्ट का पहला शतक लगाते हुए टीम के लिए अहम 150 रन की पारी खेली। दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से ठीक पहले वो पिता भी बन गए। सरफराज खान भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करें और निजी जीवन में भी खुश रहें ऐसी हम कामना करते हैं, लेकिन जहां तक पुणे टेस्ट मैच का सवाल है तो इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही है।

सरफराज की नहीं बन रही टीम में जगह

पुणे टेस्ट मैच के लिए शुभमन गिल उपलब्ध हैं जो पहले टेस्ट से इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे। यानी गिल के आने के बाद वो तीसरे नंबर पर खेलेंगे ये पक्का है। वहीं छठे नंबर पर केएल राहुल खेलेंगे क्योंकि टीम के सहायक कोच रेयान टेन डेसकोचे ने भी ये बात कह दी है। रेयान के बयान से साफ है कि केएल राहुल को दूसरे टेस्ट से ड्रॉप किया जाए तो इसकी संभावना ना के बराबर है। वैसे पहले टेस्ट में केएल का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा था।

सरफराज को पहले टेस्ट में तब मौका दिया गया जब गिल टीम में नहीं थे, लेकिन उन्हें जो मौका मिला उसका उन्होंने पूरा फायदा उठाते हुए टीम के लिए 150 रन की पारी भी खेली। अब अगर गिल आ गए हैं और केएल खेलेंगे तो सरफराज प्लेइंग इलेवन में कहां सेट होंगे यानी साफ तौर पर उनके लिए जगह बनती नजर नहीं आ रही है। इसमें कोई शक नहीं है कि वो लय में हैं और टीम मैनेजमेंट उन्हें खिलाने के बारे में अगर सोच भी रही होगी तब भी उन्हें ड्रॉप करना रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की मजबूरी बन जाएगी।

भारतीय बल्लेबाजी क्रम के बात गिल के टीम में आने के बाद करें तो ओपनिंग यशस्वी जायसवाल के साथ कप्तान रोहित शर्मा करेंगे। तीसरे नंबर पर गिल होंगे जबकि पहले टेस्ट में तीसरे नंबर पर खेलने वाले विराट कोहली फिर से अपने पहले वाले क्रम यानी चौथे स्थान पर आ जाएंगे। पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत होंगे जो फिट हैं और दूसरे टेस्ट के लिए तैयार हैं। पहले टेस्ट मैच के दौरान पंत को दाहिने घुटने में चोट लगी थी, लेकिन वो ठीक हैं और इसकी भी जानकारी रेयान ने दी। वहीं छठे नंबर पर केएल राहुल के खेलने की वकालत रोहित शर्मा भी कर चुके हैं। अब निचले क्रम पर तो सरफराज आएंगे नहीं क्योंकि इसके बाद रविंद्र जडेजा फिर आर अश्विन आएंगे। यानी सरफराज की जगह बनती नजर नहीं आ रही है।