दुनिया के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का आज यानी 24 अप्रैल को 47वां जन्मदिन हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन के बारे में तो कई लोगों को पता है, लेकिन कुछ ऐसी भी रोचक जानकारियां हैं जो बहुतों को पता नहीं है। तेंदुलकर को नींद में चलने की बीमारी थी। इसके बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली एक बार खुलासा कर चुके हैं। गांगुली ने सचिन के ऑटोबायोग्राफी ‘प्लेइंग इट माइ वे’ के विमोचन के मौके पर 2014 में इस बारे में सबके बताया था।

गांगुली ने कहा था कि बचपन में सचिन को नींद में चलने की आदत थी। वो तो उनकी इस आदत से एक बार डर भी गए थे। गांगुली ने कहा था, ‘‘बीसीसीआई द्वारा इंदौर में आयोजित अंडर-14 कैंप में वे सचिन के रूम मेट थे। एक रात को सचिन अपने बिस्तर से उठे और कमरे में घूम कर फिर अपने बिस्तर पर आकर सो गए। गांगुली को लगा कि शायद सचिन बाथरूम गए थे, लेकिन अगली रात को भी ऐसा हुआ। इसके बाद गांगुली ने सचिन से बात की। तब गांगुली को सचिन ने बताया कि उन्हें नींद में चलने की बीमारी है।’’
Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर के खेलते समय घट जाता था अमेरिका का उत्पादन, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किया था दावा
सचिन सिर्फ रन बनाने में माहिर नहीं थे। उन्हें टोटका करने की भी आदत थे। वे हमेशा सबसे पहले बाएं पैर में पैड पहनते थे। अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में दिल्ली टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लिए थे। इस पारी में कुंबले की टोपी और स्वेटर को सचिन अंपायर को देते थे। कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस बारे में बताया कि जितनी बार तेंदुलकर ने ऐसा किया कुंबले को उतनी ही बार सफलता मिली।
Happy B’day Sachin Tendulkar: जब विकेटकीपिंग करते सचिन का चेहरा हो गया था लहूलुहान, बाल-बाल बची थी आंख

सचिन के बारे में एक बात यह भी है जो कम ही लोगों को पता होगा। उन्होंने 1987 वर्ल्ड कप में बॉलबॉय की भूमिका निभाई थी। तब टूर्नामेंट भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में हुआ था। वे रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों के दौरान अपने साथ किताबें लेकर जाते थे, जिससे परीक्षा की तैयारी में बाधा नहीं पहुंचे। सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट खेले। उन्होंने 463 वनडे में टीम का प्रतिनिधित्व किया।