IPL 2024: आईपीएल 2024 के 19वें लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया तो आरसीबी एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। इस मैच में आरसीबी ने अनुज रावत को ड्रॉप किया और सौरव चौहान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। आरसीबी ने इस मैच में विराट कोहली की नाबाद शतकीय पारी (113 रन) के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 183 रन बनाए। इस मैच में आरसीबी के कप्तान डुप्लेसिस ने कोहली का अच्छा साथ निभाया और 44 रन की पारी खेली। राजस्थान की तरफ से चहल को 2 जबकि नांद्रे बर्गर को एक सफलता मिली।

इस मैच में यशस्वी का बल्ला नहीं चला और वो डक पर आउट हो गए। कप्तान संजू सैमसन ने 69 रन की पारी खेली और बटलर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की। इसके बाद जोस बटलर क्रीज पर जमे रहे और छक्के के साथ सेंचुरी (नाबाद 100 रन) पूरी करते हुए टीम को जीत दिला दी। ये राजस्थान की लगातार चौथी जीत रही और ये टीम 8 अंक के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है जबकि आरसीबी की ये 5वें मैच में चौथी हार रही। आरसीबी 2 अंक के साथ अंकतालिका में 8वें स्थान पर है। इस मैच में राजस्थान ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बनाए और आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया।

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Rajasthan Royals 
189/4 (19.1)

vs

Royal Challengers Bengaluru  
183/3 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 19 )
Rajasthan Royals beat Royal Challengers Bengaluru by 6 wickets

Live Updates

RR vs RCB: राजस्थान ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया।

23:06 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: राजस्थान ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया

इस मैच में राजस्थान ने संजू सैमसन और जोस बटलर की शानदार पारी के दम पर आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया। बटलर ने इस मैच में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई और नाबाद 100 रन की पारी खेली। संजू ने भी इस मैच में टीम के लिए अहम 69 रन बनाए। ये राजस्थान की लगातार चौथी जीत रही और ये टीम 8 अंक के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर है।

22:59 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: जीत के लिए राजस्थान को 12 गेंदों पर 9 रन की जरूरत

राजस्थान को जीत के लिए अब 12 गेंदों पर 9 रन की जरूरत है। इस टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 175 रन बना लिए हैं। क्या बटलर अपना शतक पूरा कर पाएंगे जो 91 रन पर नाबाद हैं।

22:52 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: राजस्थान का चौथा विकेट गिरा

राजस्थान की टीम ने अपना चौथा विकेट ध्रुव जुरैल के रूप में गंवा दिया। उन्हें इस मैच में टॉप्ले ने आउट किया और उन्होंने 2 रन बनाए। अब बल्लेबाजी के लिए शिमरोन हेटमायर आए हैं। राजस्थान को जीत के लिए 18 गेंदों पर 14 रन की जरूरत है। इस टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन बना लिए हैं।

22:44 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: पराग 4 रन बनाकर आउट हुए

यश दयाल ने रियान पराग को आउट करके आरसीबी को तीसरी सफलता दिलाई। पराग ने इस मैच में 4 रन बनाए और अपना कैच विराट कोहली को थमा बैठे। राजस्थान को जीत के लिए 26 गेंदों पर 29 रन की जरूरत है। बटलर 80 रन पर नाबाद हैं।

22:38 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: सैमसन 69 रन बनाकर आउट हुए

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने आरसीबी के खिलाफ शानदार पारी खेली और उन्होंने 42 गेंदों पर 69 रन बनाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए बटलर के साथ मिलकर 86 गेंदों पर 148 रन की साझेदारी की। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर रियान पराग आए हैं। बटलर अभी 77 रन बनाकर नाबाद हैं। 15 ओवर में राजस्थान ने 152 रन बना लिए हैं और दो विकेट गिर चुके हैं। अब जीत के लिए 30 गेंदों पर 32 रन बनाने हैं।

22:28 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: 13 ओवर में बने 136 रन

संजू और बटलर की बेहतरीन साझेदारी के दम पर राजस्थान ने 13 ओवर में एक विकेट पर 136 रन बना लिए हैं। संजू अभी 66 रन तो बटलर 69 रन बनाकर नाबाद हैं। इस टीम को जीत के लिए 42 गेंदों पर 48 रन की जरूरत है। आरसीबी के गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं।

22:23 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: राजस्थान को जीत के लिए 48 गेंदों पर 60 रन की जरूरत

राजस्थान को जीत के लिए अब 48 गेंदों पर 60 रन बनाने हैं। संजू और बटलर ने अब तक दूसरे विकेट के लिए 70 गेंदों पर 124 रन की साझेदारी कर ली है। आरसीबी के गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं, लेकिन उनकी गेंदों पर चौके-छक्के बरस रहे हैं।

22:19 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: संजू ने 33 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

संजू सैमसन ने 33 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया और राजस्थान ने 11 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। राजस्थान को जीत के लिए 54 गेंदों पर 75 रन बनाने हैं। संजू अभी 58 रन तो वहीं बटलर 50 रन बनाकर नाबाद हैं।

22:14 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: जोस बटलर ने लगाया अर्धशतक

जोस बटलर ने इस सीजन का पहला अर्धशतक लगाया और इसे उन्होंने 30 गेंदों पर एक छक्का और 7 चौकों की मदद से पूरा किया। राजस्थान की टीम ने 10 ओवर में एक विकेट पर 95 रन बना लिए हैं। संजू भी अपने अर्धशतक के करीब हैं।

22:03 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: संजू और बटलर दिखा रहे हैं दम

इस मैच में दूसरे विकेट के लिए संजू और बटलर के बीच 46 गेंदों पर 77 रन की साझेदारी हो चुकी है। राजस्थान ने 8 ओवर के बाद एक विकेट पर 77 रन बना लिए हैं। संजू अभी 33 रन जबकि बटलर 43 रन बनाकर खेल रहे हैं।

21:54 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: छठे ओवर में बने 20 रन

जोस बटलर ने छठे ओवर में 3 चौके और एक छक्का लगाया और इसके दम पर 20 ओवर इस ओवर में बने। अब राजस्थान की टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 54 रन बना लिए हैं और टीम का एक विकेट गिरा चुका है।

21:49 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: 5 ओवर में बने 34 रन

राजस्थान की टीम ने 5 ओवर के बाद एक विकेट पर 34 रन बना लिए हैं। कप्तान संजू सैमसन 15 रन जबकि जोस बटलर 19 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 28 गेंदों पर 34 रन की साझेदारी हो चुकी है।

21:40 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: दवाब में राजस्थान

यशस्वी के जीरो पर आउट होने के बाद राजस्थान पूरी तरह से दवाब में दिख रही है और बटलर साथ ही संजू खुलकर बल्लेबाजी करने से बच रहे हैं। 3 ओवर के बाद राजस्थान ने एक विकेट पर 16 रन बना लिए हैं।

21:30 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: जीरो पर आउट हुए यशस्वी

राजस्थान की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही और ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उन्हें टॉप्ले ने अपनी गेंद पर आउट किया। अब राजस्थान ने एक ओवर में एक विकेट गंवाकर एक रन बनाए हैं। कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर यशस्वी के आउट होने के बाद आए।

21:12 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: आरसीबी ने बनाए 183 रन

विराट कोहली की नाबाद 113 रन की पारी के दम पर आरसीबी ने राजस्थान के खिलाफ इस मैच में 20 ओवर में 3 विकेट पर 183 रन बनाए। कोहली ने 20वें ओवर में भी 3 शानदार चौके आवेश खान की गेंदों पर लगाया। इस मैच में डुप्लेसिस ने आरसीबी के लिए 44 रन की पारी खेली जबकि राजस्थान की तरफ से चहल ने 2 और बर्गर ने एक विकेट लिया।

21:03 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: कोहली ने लगाया शतक

विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ शतक लगाया और वो इस सीजन में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। वहीं कोहली के आईपीएल करियर का ये 8वां शतक रहा। विराट कोहली ने इस मैच में अपना शतक 67 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 9 चौके लगाए।

20:56 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: RCB का तीसरा विकेट गिरा

आरसीसबी ने अपना तीसरा विकेट सौरव चौधरी के रूप में गिरा और वो 9 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हो गए। इस टीम ने अपना तीसरा विकेट 155 रन पर गंवा दिया। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर कैमरन ग्रीन आए हैं।

20:51 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: 16 ओवर में बने 144 रन

आरसीबी ने 16 ओवर में 144 रन बना लिए हैं और इस वक्त क्रीज पर कोहली के साथ नए बल्लेबाज सौरव चौधरी मौजूद हैं। कोहली को कोई भी गेंदबाज रोक पाने में सफल नहीं हो पा रहा है और वो लगातार रन बना रहे हैं।

20:40 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: फिर फेल हुए मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर से फेल हुए और राजस्थान के खिलाफ रन बनाने में अपनी टीम के लिए सफल नहीं हुए। मैक्सवेल को एक के स्कोर पर नांद्रे बर्गर ने क्लीन बोल्ड कर दिया। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर सौरव चौहान आए हैं। आरसीबी ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 129 रन बना लिए हैं।

20:35 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: आरसीबी का पहला विकेट गिरा

कोहली और डुप्लेसिस ने इस मैच में पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी और और इसे चहल ने डुप्लेसिस को आउट करके तोड़ा। डुप्लेसि ने इस मैच में 33 गेंदों पर 44 रन बनाए। आरसीबी ने 14 ओवर में एक विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। ग्लेन मैक्सवेल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है।

20:33 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: संजू के सारे दांव फेल

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के सारे दांव को कोहली और डुप्लेसिस ने अब तक तो फेल कर दिया है। राजस्थान के गेंदबाज विकेट लेने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है। आरसीबी ने 14 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के …रन बना लिए हैं और कोहली और डुप्लेसिस लगातार रन बनाने में सफल हो रहे हैं।

20:22 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: आरसीबी के 100 रन पूरे

कोहली पूरी तरह से रंग में नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि उनकी बल्लेबाजी के सामने राजस्थान के सभी गेंदबाज पूरी तरह से फिके साबित हो रहे हैं। आरसीबी ने उनकी तगड़ी पारी के दम पर 12 ओवर में 107 रन बना लिए हैं। कोहली 59 रन तो डुप्लेसिस 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।

20:16 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: कोहली ने लगाया 39 गेंदों पर अर्धशतक

कोहली ने 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और छक्का लगाकर उन्होंने इस सीजन का तीसरा अर्धशतक लगाया। इस पारी के दौरान कोहली ने 3 छक्के और 4 चौके लगाए। आरसीबी ने 11 ओवर में 97 रन बना लिए हैं। कोहली 53 तो डुप्लेसिस 37 रन बनाकर नाबाद हैं।

20:14 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: 10 ओवर में बने 88 रन

कोहली और डुप्लेसिस के बीच 60 गेंदों पर 88 रन की साझेदारी हो चुकी है और आरसीबी ने बिना किसी नुकसान के पहले 10 ओवर में 88 रन बना लिए हैं। राजस्थान का कोई भी गेंदबाज इनके खिलाफ प्रभावी नहीं हो पाया है। 10वें ओवर में कोहली ने एक शानदार छक्का जड़ा और वो 45 रन बनाकर नाबाद हैं।

20:06 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: कोहली और डुप्लेसिस कर रहे हैं संभलकर बल्लेबाजी

इस वक्त विराट कोहली और डुप्लेसिस संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और आरसीबी ने 8 ओवर में 64 रन बना लिए हैं। अच्छी बात ये है कि टीम ने अब तक कोई भी विकेट नहीं गंवाया है। राजस्थान को विकेट की तलाश है क्योंकि अगर ये दोनों बल्लेबाज लंबे समय तक खेल गए तो इस टीम के लिए परेशानी बन सकते हैं।

19:58 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: आरसीबी ने जीती पॉवरप्ले की लड़ाई

आरसीबी ने पॉवरप्ले की लड़ाई जीत ली और 6 ओवर में इस टीम ने 53 रन बनाए और कोई विकेट नहीं गिरा। कोहली इस वक्त क्रीज पर 32 रन जबकि कप्तान डुप्लेसिस 14 रन बनाकर नाबाद हैं। कोहली अब तक एक छक्का और 4 चौके लगा चुके हैं।

19:49 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: आरसीबी ने 4 ओवर में बनाए 42 रन

कोहली ने डुप्लेसिस के साथ मिलकर आरसीबी को अच्छी शुरुआत दी है और दोनों इसे बड़े स्कोर में बदलना चाहेंगे। चौथे ओवर में कोहली ने शानदार छक्का लगाया तो वहीं डुप्लेसिस ने एक चौका लगाया। 4 ओवर के बाद आरसीबी ने 42 रन बना लिए हैं और कोई भी विकेट नहीं गिरा है। अब आर अश्विन को अटैक पर लाया गया है।

19:41 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: आरसीबी ने की शानदार शुरुआत

विराट कोहली जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं और उनकी बल्लेबाजी में वो बात साफ तौर पर दिख रही है। दूसरे ओवर में उन्होंने नांद्रे बर्गर की गेंदों पर 2 चौके लगाए। आरसीबी ने बिना विकेट गंवाए 2 ओवर में 21 रन बना लिए हैं।

19:32 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: आरसीबी की पारी शुरू

आरसीबी के लिए ओपनिंग करने विराट कोहली और कप्तान फॉफ डुप्लेसिस क्रीज पर आ चुके हैं। राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत ट्रेंट बोल्ट ने की है जो इस सीजन में काफी घातक साबित हो रहे हैं।

19:08 (IST) 6 Apr 2024
Live IPL Score RR vs RCB: राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।

सब्सटीट्यूट प्लेयर- रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक।

आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना आरसीबी से है। राजस्थान ने अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं और आज उसकी नजर जीत के चौके पर है। वहीं बात करें आरसीबी की तो उसकी हालत इसके ठीक उलट है। आरसीबी ने पिछले दो मैच हारे हैं और आज उस पर हार की हैट्रिक लगाने का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने चार में से केवल एक ही जीत हासिल की है।