रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में श्रेयस गोपाल की गेंद को फाइन लेग के ऊपर से बाउंड्री के पार पहुंचाकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया। रोहित हालांकि, राजस्थान के खिलाफ बढ़िया शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 13 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। वह टी20 क्रिकेट में अब तक 1042 छक्के लगा चुके हैं। गेल के बाद उनके हमवतन कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल का नंबर आता है। पोलार्ड ने अब तक 758 और रसेल ने 510 छक्के लगाए हैं। टी20 क्रिकेट में 400 से अधिक छक्कों वाले अन्य क्रिकेटर्स में ब्रेंडन मैकुलम, शेन वॉटसन और एबी डिविलियर्स के नाम भी शामिल हैं।

मैकुलम के 485, शेन वॉटसन के 467 और और एबी डिविलियर्स के नाम 434 छक्के हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मॉर्टिन गुप्टिल के नाम है। गुप्टिल ने 102 मैच में 147 छक्के लगाए हैं।

वहीं, रोहित शर्मा इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनके 111 मैच में 133 छक्के हैं। रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 212 मैच में 227 छक्के लगाए हैं। उनसे ऊपर क्रिस गेल (357) और एबी डिविलियर्स (249) हैं।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी रिकॉर्ड्स बनाए। इशान ने राजस्थान के खिलाफ मैच में 25 गेंद में पचासा ठोका।

आईपीएल 2021 की ताजा पॉइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें

आईपीएल के इतिहास में अब तक तीन ओपनर्स (जिन्होंने 10 से ज्यादा मैच खेले हैं) का ही औसत 50 या उससे ज्यादा का है। इनमें इशान किशन का नाम भी अब शामिाल हो गया है। उनसे पहले इस सूची में केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ के नाम शामिल हैं।

जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वह आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आईपीएल 2021 में अब तक 134 डॉट बॉल फेंकी हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के मोहम्मद शमी हैं। शमी अब तक 131 डॉट बॉल फेंक चुके हैं।

तीसरे नंबर पर भी मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का कब्जा है। बोल्ट ने अब तक 130 डॉट बॉल्स फेंकी हैं। दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान चौथे और सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान पांचवें नंबर पर हैं। आवेश ने अब तक 128 और राशिद ने 118 डॉट बॉल्स फेंकी हैं।