चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने टाइटल जीतने का कमाल किया, लेकिन इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों के कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। अब इस टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद आईसीसी ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का चयन किया जिसमें 5 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी। कमाल की बात ये रही कि भारत को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा का चयन इस टीम में आईसीसी ने नहीं किया।

भारत के 5 खिलाड़ी टीम में शामिल

आईसीसी की इस टीम में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसी टीमों का कोई खिलाड़ी नहीं है। इस टीम में न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ियों को शामिल किया गया और मिचेल सैंटनर को टीम का कप्तान बनाया। कमाल की बात ये है कि आईसीसी की इस टीम में अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी हैं जिसमें इब्राहिम जादरान और अजमतुल्ला उमरजई शामिल हैं।

आईसीसी की इस टीम में 5 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं। ओपनर के रूप में इस टीम में रचिन रविंद्र और इब्राहिम जादरान को शामिल किया गया जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए कोहली तो वहीं चौथे नंबर के लिए श्रेयस अय्यर को चुना गया।

केएल राहुल के बैटिंग क्रम में पांचवें नंबर पर रखा गया और वो टीम में विकेटकीपर-बैटर के रूप में चुने गए हैं। वहीं छठे नंबर पर बैटिंग के लिए ग्लेन फिलिप्स हैं। अजमतुल्ला उमरजई को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया जिनका इस चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन था तो वहीं स्पिनर के रूप में टीम में सैंटनर और वरुण को जगह दी गई। तेज गेंदबाजी के लिए टीम में शमी और मैट हेनरी का चयन किया गया। अक्षर पटेल को टीम में 12वें खिलाड़ी के रूप में जगह दी गई।

ICC की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम

रचिन रविंद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्ला उमरजई, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मोहम्मद शमी, मैच हेनरी, वरुण चक्रवर्ती।