Rishabh Pant IPL News: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के घुटने की सर्जरी हो गई। वह क्रिकेट के मैदान से लगभग 6 महीने दूर रहेंगे। इसका मतलब है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में नहीं दिखेंगे। इसके बाद भी दिल्ली कैपिटल्स (DC ) के कप्तान को आर्थिक नुकसान नहीं होगा। उन्हें पूरी सैलरी मिलेगी।

मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उन्हें 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था और उन्हें इस साल भी इतने का ही भुगतान किया जाएगा। हालांकि, उन्हें यह भुगतान फ्रेंचाइजी नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) करेगा। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) पिछले साल चोटिल होने के कारण आईपीएल (IPL 2014) में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद भी उन्हें 14 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ था।

क्यों बीसीसीआई करेगा भुगतान

बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं। वह ग्रेड ए में हैं और उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। यह राशि तो बोर्ड से उन्हें मिलेगी ही। साथ में आईपीएल (IPL) में न खेलने के बाद भी बोर्ड से ही 16 करोड़ रुपये का भुगतान मिलेगा। बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों का बीमा कराया है। अगर इन खिलाड़ियों में से कोई चोटिल होकर आईपीएल से बाहर होता है तो उसे बीमा कंपनी से पूरी राशि मिल जाती है। यह नियम आईपीएल 2011 (IPL 2011) में लागू हुआ था।

कॉन्ट्रैक्ट (Contract) नहीं होने पर क्या होता है?

दीपक चाहर को आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन चोटिल होने के कारण वह पूरे सीजन से बाहर हो गए थे वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों की लिस्ट में ग्रेड सी में हैं। उन्हें बीसीसीआई के प्लेयर्स इंश्योरेंस पॉलिसी का फायदा मिला था। इस नियम के अनुसार अगर खिलाड़ी चोटिल होने के कारण आधे सीजन से बाहर होता है तो आधी रकम बीसीसीआई और आधी रकम फ्रेंचाइजी से मिलती है। बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों के अलावा कोई और खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो उसे कुछ नहीं मिलता। उसकी जगह कोई और खिलाड़ी आ जाता है।