Rishabh Pant Injury Update: सड़क दुर्घटना के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के दोनों घुटनों में लिगामेंट टियर हुआ था। इनमें से एक की सर्जरी तुरंत करने की जरूरत थी। यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उन्हें देहरादून से एयरलिफ्ट करके बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल लेकर आया। पिछले साल स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ऐसा ही लिगामेंट टियर हुआ था।
द इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस इंजरी से उबरने में 4 महीने और मैदान पर लौटने में 6 महीने का वक्त लगेगा। इसका मतलब है कि वह न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy), ऑस्ट्रेलिया(IND vs AUS) के खिलाफ वनडे और इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में नहीं खेल पाएंगे। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) तक फिट हो सकते हैं।
ऋषभ पंत को जल्द से जल्द सर्जरी की जरूरत
मेडिकल एक्सपर्ट्स के संपर्क में बीसीसीआई (BCCI) के एक शीर्ष पदाधिकारी ने कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का लिगामेंट टियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तरह है। वह पिछले साल चोटिल हुए थे। पदाधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हर खिलाड़ी का शरीर अलग होता है, लेकिन उनकी (पंत) रिपोर्ट को देखते हुए हमारे डॉक्टर कहते हैं कि लिगामेंट की चोट जडेजा की तरह है। देहरादून से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमें बताया गया कि पंत को जल्द से जल्द सर्जरी की जरूरत होगी। ऐसा लग रहा है कि उन्हें ठीक होने में चार महीने से ज्यादा का वक्त लगेगा।”
जून में होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी को लेकर पदाधिकारी ने कहा, “वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) जून में इंग्लैंड में है। भारत इसके लिए क्वालिफाई कर सकता है और हमारा ध्यान इसी पर है।” भारत वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के बाद टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। पंत को इसलिए भी मुंबई शिफ्ट किया गया ताकि उनके पूरे शरीर का एमआरआई स्कैन (MRI Scan) कराया जा सके, ताकि अगर कुछ और समस्या तो पता चल सके।
जय शाह ने मुंबई लाने के लिए पंत की मां से की बात
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मुंबई लाने को लेकर पदाधिकारी ने कहा, “बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ऋषभ की मां से बात की और उन्हें समझाया कि अगर मुंबई में बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका इलाज करती है तो यह उनके लिए अच्छा होगा।’ परिवार इसके लिए तैयार हुआ, तो हमने उन्हें मुंबई लाने के लिए एक एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की।
फिर होगा ऋषभ पंत का MRI Scan
बीसीसीआई के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के घुटने, लिगामेंट, रीढ़ की हड्डी और सिर का ताजा एमआरआई स्कैन (MRI Scan) कराया जाएगा। वह अंबानी अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और आर्थ्रोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ. दिनशॉ पारदीवाला की सीधी निगरानी में होंगे। परदीवाला बीसीसीआई के डॉक्टरों के पैनल में भी हैं। भारतीय बोर्ड के फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल भी पंत की स्थिति पर नजर रखेंगे।