रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने साल 2025 में आईपीएल का खिताब पहली बार जीतने का गौरव हासिल किया था। आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका था जब आरसीबी को ये कामयाबी रजत पाटीदार की कप्तानी में हासिल हुई। आरसीबी ने इस सीजन में थ्रूआउट शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
आईपीएल की ब्रांड वैल्यू है 1.62 लाख करोड़
इस सीजन में चैंपियन बनने वाली आरसीबी की ब्रांड वैल्यू में साल 2025 में गजब का उछाल आया और मुंबई, चेन्नई जैसी टीम को पीछे छोड़ ये नंबर 1 बन गई। हौलिहान लोकी की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 में आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों में आरसीबी की ब्रांड वैल्यू अब सबसे ज्यादा है। इस टीम की ब्रांड वैल्यू इस रिपोर्ट के मुताबिक अब 269 मिलियन डॉलर है। वहीं साल 2025 में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू में 12.9 फीसदी का इजाफा हुआ और ये अब 18.5 बिलियन डॉलर यानी 1.62 लाख करोड़ है।
आरसीबी है नंबर 1
हौलिहान लोकी के मुताबिक जहां आरसीबी की ब्रांड वैल्यू अब 269 मिलियन डॉलर है तो वहीं दूसरे नंबर पर मुंबई है जिसकी ब्रांड वैल्यू 242 मिलियन डॉलर है। तीसरे नंबर पर अब चेन्नई सुपर किंग्स है जिसकी ब्रांड वैल्यू अब 235 मिलियन डॉलर है। शाहरुख खान की टीम केकेआर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है जिसकी ब्रांड वैल्यू अब 227 मिलियन डॉलर है जबकि काव्या मारन की टीम हैदराबाद 5वें नंबर पर है जिसकी वैल्यू 154 मिलियन डॉलर है।
लखनऊ फ्रेंचाइजी 10वें नंबर पर
इस लिस्ट में छठे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है जिसकी वैल्यू अब 152 मिलियन डॉलर है जबकि राजस्थान रॉयल्स की वैल्यू अभी 146 मिलियन डॉलर है। गुजरात टाइटंस टॉप 10 की लिस्ट में अब 8वें नंबर पर है जिसकी ब्रांड वैल्यू 142 मिलियन डॉलर है जबकि 9वें नंबर पर पंजाब किंग्स है जिसकी वैल्यू 141 मिलियन डॉलर है। इस लिस्ट में आखिरी पायदान पर अब लखनऊ सुपर जायंट्स है जिसकी ब्रांड वैल्यू 122 मिलियन डॉलर है।
2025 में आईपीएल फ्रैंचाइजी की ब्रांड वैल्यू, (हौलिहान लोकी की रिपोर्ट)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – $269 मिलियन।
- मुंबई इंडियंस – $242 मिलियन।
- चेन्नई सुपर किंग्स – $235 मिलियन।
- कोलकाता नाइट राइडर्स – $227 मिलियन।
- सनराइजर्स हैदराबाद – $154 मिलियन।
- दिल्ली कैपिटल्स – $152 मिलियन।
- राजस्थान रॉयल्स – $146 मिलियन।
- गुजरात टाइटंस – $142 मिलियन।
- पंजाब किंग्स – $141 मिलियन।
- लखनऊ सुपर जायंट्स – $122 मिलियन।
