महान क्रिकेटर क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले दो खिलाड़ी बन गए हैं। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने दोनों प्यारे साथियों के आरसीबी के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने की घोषणा की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने क्रिकेट प्रशंसकों से दोनों दिग्गजों की मैदान पर वापसी का भी वादा किया है। फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए वीडियो में कोहली ने कहा, ‘एबी ने अपनी प्रतिभा, इनोवेशन और खेल भावना से क्रिकेट के खेल को वास्तव में बदल दिया है। यह आरसीबी प्ले बोल्ड फिलासफी (दर्शन) को परिभाषित करता है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स भी मौजूद थे। कोहली ने कहा, ‘आप दोनों के लिए ऐसा करना मेरे लिए वास्तव में विशेष है। हमने वे वीडियो देखे जिनमें पिछले कुछ वर्षों में आप लोगों ने आईपीएल खेलने के तरीके को बदला। दो लोग जिन्होंने आईपीएल में एक बड़ा प्रभाव डाला है, यह और आरसीबी आज जहां है।’
बता दें कि साउथ अफ्रीकी के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स जहां 2011 से 2021 तक आरसीबी का अभिन्न अंग रहे। वहीं, वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल छह साल तक फ्रेंचाइजी के साथ थे। वर्चुअल इंडक्शन में शामिल एबी डिविलियर्स ने आरसीबी कैंप में सभी को एक इमोशनल मैसेज दिया।
एबी डिविलियर्स ने कहा, ‘वहां बैठे आरसीबी के लड़कों के लिए यह कितना शानदार है। ईमानदारी से कहूं तो काफी भावुक हूं। विराट आपने जो कहा उसके लिए धन्यवाद। माइक (हेसन), निखिल, फ्रैंचाइजी के सभी लोग जिन्होंने इसे स्थापित किया, यह वास्तव में दिल को छू लेना वाला है। हमने एक टीम के रूप में साथ में कुछ अद्भुत समय बिताया। क्रिस और मेरे लिए समय आगे बढ़ चुका है, लेकिन हम अब भी परिवार का हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘तो हां दिल को बहुत छू लेने वाले पल के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। फाफ और वहां बैठे लोग, विराट और जो लोग मुझे कई वर्षों से अच्छी तरह से जानते हैं, वे जानते हैं कि इस तरह की विशेष चीजें मेरे लिए कितनी खास हैं।’
डिविलियर्स ने कहा, ‘आप सब जानते हैं कि आईपीएल में विशेष रूप से आरसीबी परिवार के साथ मेरा सफर कितना शानदार रहा। इसने मेरे जीवन को कैसे बदल दिया। इसलिए, इसका हिस्सा बनना बहुत बड़ा सौभाग्य है। मेरे पास इसके लिए आपको धन्यवाद देने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं।’
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा, ‘मैं इस अवसर के लिए, हर चीज के लिए आरसीबी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह वास्तव में मेरे लिए भी खास रहा है। इसमें शामिल होना शानदार है और मैं आरसीबी को हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा।’
गेल ने कहा, ‘मैंने कुछ विशेष खिलाड़ियों, विशेष कोचों के साथ भी बहुत सारी यादें साझा की हैं। यह वास्तव में शानदार रहा है और विराट आपको भी धन्यवाद। आप लोगों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना भी शानदार रहा।’ क्रिस गेल आईपीएल में 2011 से 2017 तक आरसीबी के लिए खेले थे।
वीडियो के अंत में कहा गया कि आप लोग यह जरूर सोच रहे होंगे कि हम उन्हें फिर से मैदान पर कब देख पाएंगे। आरसीबी ने फिर से मैदान पर वापस लाने का वादा करता है, लेकिन ऐसा अगले साल हो सकता है, जब हम गृह मैदान बेंगलुरु में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेलेंगे।