हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है।
इस साल 16 अगस्त को कान्हा का धूपधाम से जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन लड्डू गोपाल की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ इन ज्योतिषीय उपायों को करना लाभकारी हो सकता है।
जन्माष्टमी की रात श्रीकृष्ण को सफेंद रंग की मिठाई खिलाएं। ऐसा करने से मं लक्ष्मी की प्रसन्न होती है।
जन्माष्टमी की रात लड्डू गोपाल को पांच तुलसी के पत्ते अर्पित करें। बाद में इन्हें सुखाकर अपनी पर्स आदि में रख लें। ऐसा करने से शत्रु बाधा से लेकर कोर्ट-कचहरी जैसी परेशानियों से रक्षा होती है।
जन्माष्टमी के दिन आधीर रात को श्री कृष्ण के सामने घी का दीलप जलाकर ॐ क्लीं कृष्णाय गोविंदाय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें।
जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को माखन-मिश्री और तुलसी पत्र का भोग लगाएं।
नौकरी-बिजनेस में तरक्की के लिए जन्माष्टमी के दिन एक नारियल पर काजल से “श्रीकृष्ण” लिखें और उसे श्रीकृष्ण मंदिर में अर्पित करें।