कोविड 19 महामारी के कारण सारी दुनिया मुश्किल में है। हर आम और खास इंसान अपने-अपने घर पर ही रहने को मजबूर है। दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में लॉकडाउन है। यही वजह है कि दुनिया भर की खेल गतिविधियों पर भी विराम लग गया है। ज्यादातर समय मैदान पर समय बिताने वाले खिलाड़ी घरों में कैद होने के बावजूद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। कभी-कभी वे अपनी पोस्ट को लेकर ट्रोल भी होते हैं, जबकि कभी-कभी साथी खिलाड़ी ही उनके मजे ले लेते हैं। ताजा मामला टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से जुड़ा है।
रविंद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में भारतीय ऑलराउंडर को जामनगर स्थित घर के लॉन में अपनी तलवार लहराते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट के कैप्शन में जडेजा ने लिखा, ‘एक तलवार अपनी चमक खो सकती है, लेकिन कभी भी अपने मालिक की आज्ञा का उल्लंघन नहीं कर सकती। #Rajputboy.’ जडेजा के इस पोस्ट पर वॉन ने कमेंट कर उनके मजे ले लिए।
वॉन ने भारतीय ऑलराउंडर को याद दिलाने के अंदाम में लिखा कि उनके लॉन की कटिंग की जरूरत है। वॉन ने लिखा, ‘आपकी घास को कटाई की जरूरत है, रॉकस्टार।’ जडेजा भी कहां चुप बैठने वाले थे। उन्होंने भी ऐसा जवाब दिया कि वॉन की बोलती बंद हो गई। जडेजा ने लिखा, ‘माइकल वॉन मैं आपसे सहमत हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि इसे कैसे काटना है?’
बता दें कि 8 अप्रैल को ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए किसी एड की शूटिंग के लिए बल्ले को तलवार की तरह चलाते दिख रहे थे। वॉर्नर ने फैंस से उनकी राय पूछी थी कि रविंद्र जडेजा के मुकाबले उनका कैसा प्रदर्शन कैसा रहा।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?