Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले चरण के मुकाबले में बिहार को अरुणाचल प्रदेश पर पारी और 165 रन से बड़ी जीत मिली और बिहार की जीत में टीम के बल्लेबाज आयुष लोहारुका के दोहरे शतक व साकिब हुसैन के 10 विकेट की बड़ी भूमिका रही।

इस सीजन में बिहार टीम के उप-कप्तान वैभव सूर्यवंशी हैं जिनका बल्ला इस मैच में नहीं चला और इस टीम की कप्तानी साकीबुल गनी के हाथों में है। बिहार की टीम इस बार प्लेट ग्रुप में है और इस टीम का प्रदर्शन पहले मैच में गजब का रहा और टीम ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की लेकिन वैभव ने निराश किया।

इस मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीता था और पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन पहली पारी में ये टीम 105 रन पर सिमट गई। इसके बाद बिहार की टीम ने पहली पारी में 542 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इस टीम को 437 रन की लीड मिली। इसके जबाव में अरुणाचल की टीम दूसरी पारी में 272 रन पर आउट हो गई और बिहार को जीत मिली।

आयुष लोहारुका ने लगाया दोहरा शतक

बिहार ने पहली पारी में 542 रन बनाए और आयुष ने एक छक्का 37 चौकों की मदद से 226 रन की शानदार पारी खेली जबकि वैभव इस मैच में 14 रन ही बना पाए। अमाव किशोर ने 52 रन, कप्तान गनी ने 59 रन, बिपिन सौरभ ने 52 रन जबकि सचिन कुमार ने 75 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में अरुणाचल की तरफ से तेची नेरी ने 128 रन बनाए, लेकिन टीम की हार को नहीं टाल पाए।

बिहार की तरफ से साकिब हुसैन ने शानदार गेंदबाजी की और पहली पारी में उन्होंने 11.3 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में 16 ओवर में 58 रन देकर 4 विकेट लिए। इस मैच में साकिब ने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में बिहार के लिए हिमांशु सिंह ने 3 जबकि सचिन कुमार ने 2 विकेट लिए।