रणजी ट्रॉफी को लेकर मुंबई के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 02 मार्च से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बीकेसी मैदान पर होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में तमिलनाडु के खिलाफ खेलेंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है। समाचार पत्र ने सूत्र के हवाले से लिखा, ‘हां, श्रेयस अय्यर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को पुष्टि की है कि वह अब फिट हैं और मुंबई के रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच के लिए उपलब्ध हैं।’

श्रेयस अभी पीठ में ऐंठन की समस्या के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं। श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी के दौरान पीठ में दर्द हो रहा था। इस कारण वह मुंबई के पिछले दो रणजी मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद और विशाखापत्तनम में पहले दो टेस्ट मैच में क्रमशः 35, 13, 27 और 29 का स्कोर किया था। श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के 2015/16 सीजन में 1330 रन बनाए थे।

तमिलनाडु के लिए भी अच्छी खबर

इस बीच तमिलनाडु के लिए भी अच्छी खबर है। मुंबई के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए भारतीय ऑफ-स्पिनर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और साई सुदर्शन की टीम में वापसी हो गई है। इन दोनों के आने से तमिलनाडु की प्लेइंग इलेवन मजबूत होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम प्रबंधन वाशिंगटन सुंदर को रिलीज करने पर सहमत हो गया है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और अंतिम टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में शुरू होगा, जबकि सेमीफाइनल मैच 6 मार्च को पांचवें दिन तक खत्म हो जाएगा।

साई सुदर्शन भी पीठ की ऐंठन से पीड़ित थे लेकिन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने उन्हें मैदान पर लौटने को लेकर हरी झंडी दे दी है। सूत्र ने बताया, ‘साई सुदर्शन ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है। वह बेंगलुरु में एनसीए में एक अभ्यास मैच में खेलेंगे। वह जल्द ही तमिलनाडु टीम में शामिल होंगे।’