Ranji Trophy Group Stage Match Highlights: बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज प्रदोष रंजन पॉल के पहले प्रथम श्रेणी शतक से तमिलनाडु ने गुरुवार 29 दिसंबर 2022 को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन पहली पारी में बढ़त हासिल की। अब उसकी नजरें जीत पर टिकी हैं। उधर, देहरादून में रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन खराब मौसम और हिमाचल प्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ऋषि धवन और आकाश वशिष्ठ ने उत्तराखंड के गेंदबाजों को परेशान किया।

पोरवोरिम में गोवा के 3 बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद कर्नाटक की टीम रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच के तीसरे दिन पहली पारी में विशाल बढ़त लेने के करीब पहुंच गई। ग्रुप डी में कप्तान प्रियांक पांचाल के नाबाद 257 रन की मदद से गुजरात ने चंडीगढ़ के खिलाफ पहली पारी में 292 रन की बढ़त हासिल की।

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) ग्रुप ए: ओडिशा के कार्तिक बिस्वाल ने ठोका शतक

पहली पारी में 49 रन पर आउट होने के बाद उत्तराखंड के 336 रन के जवाब में हिमाचल प्रदेश पारी से हार की कगार पर था। हालांकि, दूसरी पारी में उसने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया। अब वह सिर्फ 40 रन पीछे है। कल के स्कोर 4 विकेट पर 277 रन से आगे खेलते हुए हिमाचल ने कोई विकेट नहीं गंवाया। वशिष्ठ शतक से आठ रन पीछे हैं, जबकि धवन ने अर्धशतक पूरा किया। दोनों अब तक 144 रन की साझेदारी कर चुके हैं। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन 14 ओवर ही फेंके जा सके।

कटक में हरियाणा के 338 रन के जवाब में ओडिशा ने 414 रन बनाकर बढ़त ले ली। कार्तिक बिस्वाल ने 101 रन बनाए। हरियाणा के लिए युजवेंद्र चहल ने 107 रन देकर तीन विकेट लिए। तीसरे दिन के आखिर में हरियाणा ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 119 रन बना लिए थे।

सोविमा में बंगाल ने नगालैंड को एक पारी और 161 रन से हराया। नगालैंड के 166 रन के जवाब में बंगाल ने पहली पारी चार विकेट पर 450 रन पर घोषित की थी। नगालैंड दूसरी पारी में 123 रन पर आउट हो गई। वडोदरा में उत्तर प्रदेश के 258 रन के जवाब में बड़ौदा ने 249 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 177 रन ही बना पाई। बड़ौदा ने चार विकेट 72 रन पर खो दिए और वह अभी 115 रन पीछे है।

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) ग्रुप बी: युवा विकेटकीपर प्रदोष रंजन पॉल ने ठोका अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक

प्रदोष रंजन पॉल (124) के करियर के पहले शतक के अलावा ऑलराउंडर विजय शंकर (52) और पुछल्ले बल्लेबाज अश्विन क्राइस्ट (32) की उम्दा पारियों से तमिलनाडु ने पहली पारी 8 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की। दिल्ली ने पहली पारी में 303 रन बनाए थे। इस तरह तमिलनाडु ने 124 रन की बढ़त हासिल की। दिल्ली ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में अनुज रावत (14) का विकेट गंवाकर एक विकेट पर 28 रन बनाए थे।

मुंबई में सौराष्ट्र की टीम मुंबई के खिलाफ जीत से सिर्फ दो विकेट दूर है। सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में निचले क्रम के बल्लेबाज धर्मेंद्रसिंह जडेजा (90) के बड़े अर्धशतक 220 रन बनाकर मुंबई को 280 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में मुंबई की टीम सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (68) के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (38) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 83 रन की साझेदारी के बावजूद आठ विकेट पर 218 रन बनाकर संकट में है। मुंबई को अंतिम दिन जीत के लिए 62 रन की दरकार है, जबकि उसके सिर्फ दो विकेट बचे हैं।

हैदराबाद में असम और हैदराबाद के बीच मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है। असम को अंतिम दिन जीत के लिए एक विकेट, जबकि हैदराबाद को 22 रन की दरकार है। असम के 250 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने नौ विकेट पर 228 रन बना लिए हैं। तन्मय अग्रवाल 123 और कार्तिकेय काक एक रन बनाकर नाबाद हैं।

विजयनगर में महाराष्ट्र के 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्र प्रदेश ने 4 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। अंतिम दिन महाराष्ट्र को जीत के लिए 6 विकेट, जबकि आंध्र प्रदेश को 140 रन की दरकार है। पहली पारी में 11 रन से पिछड़ने के बाद महाराष्ट्र ने दूसरी पारी में 250 रन बनाए।

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) ग्रुप सी: कर्नाटक विशाल बढ़त की ओर अग्रसर

पोरवोरिम में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर गोवा ने 8 विकेट पर 321 रन बना लिए थे। कप्तान दर्शन मिशाल 134 गेंद में 66 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले कर्नाटक ने पहली पारी 7 विकेट पर 603 रन के विशाल स्कोर पर घोषित की थी। गोवा के लिए सुयश प्रभुदेसाई ने 165 गेंद में 12 चौकों की मदद से 87 रन बनाए, जबकि सुमिरन अमोनकर ने 30 रन की पारी खेली।

प्रभुदेसाई ने स्नेहल कौठांकर (21) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी निभाई। प्रभुदेसाई और केडी एकनाथ (पांच) के आउट होने के बाद सिद्धेश लाड (63) और कप्तान दर्शन मिशाल ने छठे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मिशाल के साथ लक्ष्य गर्ग 20 रन पर नाबाद थे।

थुम्बा में केरल के खिलाफ छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में पिछड़ने के बाद वापसी की कोशिश की। कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया ने 228 गेंद में 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 152 रन बनाए हैं। हालांकि, दूसरे बल्लेबाजों से उन्हें मदद नहीं मिल सकी। केरल ने छत्तीसगढ़ को 287 रन पर आउट करके 125 रन की बढ़त बना ली। इससे पहले छत्तीसगढ़ के 149 रन के जवाब में केरल ने 311 रन बनाए थे।

जमशेदपुर में सेना के 367 रन के जवाब में झारखंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 551 रन पर घोषित की। सौरभ तिवारी ने 165 और कुमार सूरज ने 83 रन बनाए। सेना ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 22 रन बना लिए थे।

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) ग्रुप डी: प्रियांक पांचाल के दोहरे शतक से चंडीगढ़ के खिलाफ गुजरात की स्थिति मजबूत

अहमदाबाद में गुजरात और चंडीगढ़ के मैच में कल के स्कोर 3 विकेट पर 249 रन से आगे खेलते हुए कप्तान प्रियांक पांचाल ने दोहरा शतक पूरा किया। पांचाल ने 353 गेंद की पारी में 22 चौके और दो छक्के लगाए। प्रियांक पांचाल ने 5वें विकेट की नाबाद साझेदारी में एमए हिंगराजिया के साथ 307 रन जोड़े। हिंगराजिया ने 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 151 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मेजबान टीम ने चंडीगढ़ के दो विकेट 46 रन पर निकाल दिए थे। उसे अभी पारी की हार से बचने के लिए 246 रन बनाने हैं।

नागपुर में बाएं हाथ के लेग स्पिनर आबिद मुश्ताक के 8 विकेट की मदद से जम्मू कश्मीर ने विदर्भ को 39 रन से हराया। जीत के लिए 141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 101 रन पर आउट हो गई। एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 40 रन था लेकिन उसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे।

इंदौर में रेलवे के 274 रन के जवाब में मध् यप्रदेश ने 255 रन बनाए। रेलवे के एसएस जाधव ने 34 रन देकर पांच विकेट लिए। रेलवे ने दूसरी पारी में 195 रन ही बनाये। मेजबान टीम के लिए कार्तिकेय सिंह ने पांच और सारांश जैन ने चार विकेट चटकाए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मध्य प्रदेश ने बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए थे। अगरतला में पंजाब की टीम के 203 रन के जवाब में त्रिपुरा ने चार विकेट पर 184 रन बना लिए थे।