शुक्रवार दोपहर (24 जनवरी 2025) को मुंबई के एमसीए बीकेसी ग्राउंड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अजिंक्य रहाणे को जम्मू-कश्मीर के विकेटकीपर कन्हैया वधावन ने लेग साइड में कैच कर लिया। वह पवेलियन पहुंच गये। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर मैदान पर पहुंच गये। हालांकि, बाद में अंपायर ने अंजिक्य रहाणे को पवेलियन से वापस बुला लिया।

यह घटना मुंबई की दूसरी पारी के 25वें ओवर की पहली गेंद पर हुई। अंपायर ने जब मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट दे दिया तो वह पवेलियन की ओर बढ़ गये। अगले खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर मैदान में पहुंच गये। इसके बाद अंपायर एस रवि और नवदीप सिंह सिद्धू ने उमर नजीर की गेंद को नो-बॉल करार दिया।

लगा शार्दुल ठाकुर टाइम आउट हो गये

इसके बाद शार्दुल ठाकुर को इंतजार करने के लिए कहा गया और कुछ मिनट बाद उन्हें वापस भेज दिया गया। इस घटनाक्रम से ऐसा लगा कि मुंबई के नंबर 8 बल्लेबाज को टाइम आउट दिया जा रहा है। लाइव टेलीविजन पर कमेंटेटर्स ने भी ऐसा ही कहा, लेकिन जब जल्द ही अजिंक्य रहाणे फिर से मैदान पर पहुंच गये और नया बल्लेबाज (शार्दुल ठाकुर) पवेलियन लौट गये तब स्थिति स्पष्ट हुई। यह दावा क्रिकबज की रिपोर्ट में किया गया, क्योंकि तथाकथित नो-बॉल को खेल के आधिकारिक प्रसारक जियोसिनेमा द्वारा लाइव टेलीकास्ट पर कभी नहीं दिखाया गया।

टेलीविजन प्रोडक्शन के हवाले से क्रिकबज ने लिखा, जब बीकेसी मैदान पर टेलीविजन प्रोडक्शन टीम से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास फुटेज नहीं है। फुटेज तीसरे अंपायर के पास है। तीसरे अंपायर-सह-मैच रेफरी नितिन गोयल ने कहा कि भ्रम और देर से कम्युनिकेशन की कमी के कारण यह घटना हुई।

संवाद में देरी के कारण यह घटना हुई: मैच रेफरी की सफाई

हरियाणा के पूर्व बल्लेबाज नितिन गोयल के हवाले से क्रिकबज ने लिखा, ‘जब मैंने वॉकी टॉकी पर अंपायर से संपर्क करने की कोशिश की, तो अंपायर दूसरे चैनल पर थे। इसलिए मैदानी अंपायर से संवाद करने में कुछ समय लगा। अजिंक्य रहाणे खुद स्क्रीन पर दिखाई दिए, जिससे संकेत मिलता है कि उन्होंने अंपायरों को प्रतीक्षा करने के लिए कहते हुए नहीं सुना। यह स्पष्ट रूप से नौ-बॉल थी और इसमें कोई संदेह नहीं था। मैं संबंधित फुटेज बीसीसीआई को भेजूंगा।’

रेफरी को पूरा भरोसा है कि इस अवसर पर सही निर्णय लिया गया था, लेकिन मैच के दौरान कुछ अन्य अवसरों पर ऐसा नहीं कहा जा सकता है। मेहमान टीम द्वारा मैच पर अपनी रिपोर्ट में अंपायरों को पूरे अंक दिए जाने की संभावना नहीं है। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच में अजिंक्य रहाणे की पारी की बात करें तो वह इस जीवनदान (पवेलियन से दोबारा बुलाया जाना) का बहुत लाभ नहीं उठा पाये।

अजिंक्य रहाणे दो ओवर बाद ही 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे दूसरी पारी में छठे खिलाड़ी के रूप में आउट हुए। 42 बार की मुंबई की टीम पहली पारी में 120 रन पर ऑलआउट हो गई थी। दूसरी पारी में समाचार लिखे जाने तक उसने 55 ओवर में 7 विकेट पर 226 रन बना लिए थे। अजिंक्य रहाणे का जम्मू एंड कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा ने उमर नजीर की ही गेंद पर कवर में शानदार कैच लपका। पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें