Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे लेग की शुरुआत 23 जनवरी से हुई थी। इस लेग में मुंबई की टीम ने अपना पहला मैच जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेला था, लेकिन कई स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई पारस डोगरा की कप्तानी वाली जम्मू-कश्मीर की टीम के आगे पूरी तरह से धराशाई हो गई और उसे 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों से भरी मुंबई की टीम को हराने के बाद जम्मू-कश्मीर की टीम के हौसले बुलंद होंगे और इस टीम के बाद पारस डोगरा की टीम की स्थिति अंकतालिका में भी बेहद मजबूत हो गई। मुंबई के खिलाफ जीत के बाद जम्मू-कश्मीर अब ग्रुप ए की अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई।
पहले नंबर पर पहुंचा जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को हराते ही ग्रुप ए की अंकतालिका में नंबर एक की पोजीशन पर कब्जा कर लिया। इस टीम के अब 29 अंक हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर ने रणजी के इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 4 में जीत मिली है जबकि 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है और इस टीम का नेट रन रेट +1.598 है।
वहीं मुंबई की बात करें तो ये टीम जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले से पहले तीसरे नंबर पर थी और हार के बाद भी अपने ग्रुप में ये टीम तीसरे नंबर पर ही बनी हुई है। मुंबई ने अब तक इस सीजन में कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें उसे 3 में जीत, 2 में हार और एक मैच ड्रॉ रहा है। मुंबई के अभी 22 अंक हैं और ये टीम तीसरे नंबर पर है जबकि बड़ोदा 27 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। बड़ोदा ने अब तक खेले 5 मैचों में 4 में उसे जीत मिली है जबकि एक मैच में उसे हार मिली है।
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में ग्रुप ए में 7 टीमों के रखा गया है जिसमें जम्मू-कश्मीर, बड़ोदा, मुंबई, सर्विसेज, त्रिपुरा, ओडीसा, महाराष्ट्र और मेघालय की टीमें हैं। मुंबई को अब आखिरी लीग मैच मेघालय के खिलाफ 30 जनवरी से खेलना है जबकि जम्मू-कश्मीर को आखिरी मुकाबला 30 जनवरी से ही बड़ोदा के खिलाफ खेलना है।