घरेलू क्रिकेट में ऋषभ पंत की वापसी न तो उनके लिए अच्छी रही न दिल्ली के लिए। सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली की टीम 75 ओवर में 2 बार ऑल आउट हो गई। रणजी ट्रॉफी का यह मैच डेढ़ दिन के अंदर समाप्त हो गया। 151 ओवर का भी खेल नहीं हुआ। सौराष्ट्र की जीत में रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया।
जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट लिए। उन्होंने कुल 12 विकेट लिए। दिल्ली की टीम पहले दिन 49.4 ओवर में 188 रन पर आउट हो गई थी। दूसरी पारी में वह 25.2 ओवर में 94 पर सिमट गई। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 72.2 ओवर में 271 रन बनाए थे। उसे 15 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने बगैर विकेट खोए हासिल कर लिया।
नहीं चले ऋषभ पंत
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की तरह ऋषभ पंत भी दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाए। सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 1 रन बनाने वाले पंत ने दूसरी पारी में 17 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने उन्हें दूसरी पारी में आउट किया। पहली पारी में घर्मेंद्र सिंह जडेजा ने विकेट लिया था। दिल्ली की दूसरी पारी में कप्तान आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। इसके अलावा केवल 2 अन्य बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। पंत के अलावा ओपनर अर्पित राणा ने 12 रन बनाए।
दिल्ली की दूसरी पारी
दिल्ली की दूसरी पारी की बात करें तो अर्पित राणा ने 12, सनत सांगवान ने 6, यश ढुल ने 1, कप्तान आयुष बडोनी ने 44, जोंटी सिद्धू ने 4, ऋषफ पंत ने 17, मयंक गुसैन ने 7, सुमित माथुर ने 2 रन बनाए। शिवम शर्मा और हर्ष त्यागी बगैर खाता खोले आउट हुए। नवदीप सैनी बगैर खाता खोले नाबाद रहे। सौराष्ट्र के लिए रविंद्र जडेजा ने विकेट लिए। धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 2 और युवराज सिंह डोडिया ने 1 विकेट लिए। सौराष्ट्र ने 15 रन 3.1 ओवर में बना लिए। हार्दिक देसाई ने 6 और अर्पित वासवाड़ा ने 8 रन बनाए। इस बीच भारतीय टीम से बाहर चल रहे शार्दुल ठाकुर ने शतक जड़कर मुंबई को संकट से उबारा है। पूरी खबर पढ़ें।