आईपीएल 2026 के लिए होने वाली मिनी-नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन के बाहर होने की चर्चा जोर पकड़ रही है और कहा जा रहा है कि संजू सीएसके के साथ जुड़ सकते हैं। अब क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रेड के लिए चेन्नई सुपर किंग्स से संपर्क किया गया था, लेकिन एमएस धोनी की टीम ने अपने इन तीन खिलाड़ियों में से किसी एक के साथ अदला-बदली के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
कुछ दिनों पहले यह खबर सामने आई थी कि संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स से औपचारिक रूप से उन्हें रिलीज करने या ट्रेड करने के लिए कहा है क्योंकि उनके बीच रिश्तों में दरार गहरा रही है। इसके बाद फ्रेंचाइजी के मालिक मनोज बडाले ने व्यक्तिगत रूप से सभी नौ अन्य आईपीएल टीमों से संपर्क किया और खुद बातचीत का नेतृत्व किया। क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मनोज बडाले ने सैमसन के बदले कुछ खास खिलाड़ियों के भी नाम सुझाए थे और डील पक्की होने के करीब पहुंच गई है।
राजस्थान ने सीएसके से किया था संपर्क
चेन्नई सुपर किंग्स भी उन टीमों में शामिल थी जिनसे ट्रेड के लिए संपर्क किया गया था। मनोज बडाले ने संजू सैमसन के बदले सीएसके से ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे में से किसी एक को देने की मांग की थी, लेकिन 5 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी सीएसके ने इससे लिए साफ तौर से मना कर दिया। सीएसके के इस कदम के बाद संजू का सीएसके में जाना अब तय नहीं लग रहा है। हालांकि अब सबकुछ समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन संजू अब सीएसके में तभी जा सकते हैं जब ये फ्रेंचाइजी कोई नया प्रस्ताव लाए या फिर उन्हें नीलामी में बोली लगाकर खरीदे।
वैसे रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सैमसन का नाम नीलामी में शामिल होने की संभावना कम है, क्योंकि कई फ्रैंचाइजी पहले ही उन्हें सीधे साइन करने में रुचि दिखा चुकी हैं। तकनीकी रूप से वह अभी भी राजस्थान में बने रह सकते हैं क्योंकि खिलाड़ियों के पास ऐसी परिस्थितियों में सीमित विकल्प होते हैं, लेकिन कथित तौर पर दोनों पक्षों के बीच कई मुद्दों पर तनाव बढ़ गया है, जिसमें जोस बटलर को रिलीज करने का फैसला भी शामिल है। अब संजू अगले सीजन में किस टीम के लिए खेलेंगे ये देखना दिलचस्प होगा।