भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 23 मार्च से शुरू होगी। 23, 26 और 28 मार्च को तीन मैच खेले जाएंगे। सभी मुकाबले पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होंगे। इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान रविवार (14 मार्च) को हो सकता है। विजय हजारे ट्रॉफी में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले मुंबई के पृथ्वी शॉ और कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल का चयन होना मुश्किल है। पृथ्वी और देवदत्त ने टूर्नामेंट में 4-4 शतक लगाए हैं।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, ‘‘टीम की घोषणा रविवार को होने की उम्मीद है। न तो कप्तान विराट कोहली और न ही उनके डिप्टी रोहित शर्मा ने आराम का विकल्प चुना है। वर्ल्ड टी20 की तैयारी को देखते हुए हमें कोई आश्चर्य नहीं है। पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल दोनों को अपने मौके का इंतजार करना होगा। उन्होंने बहुत अच्छा किया है, लेकिन अपनी बारी का इंतजार करना होगा।’’ वनडे सीरीज के लिए किसी अनुभवी खिलाड़ी को आराम नहीं दिया जाएगा।

विजय हजारे ट्रॉफी के 8 मैच में पृथ्वी ने 165.40 की औसत से 827 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.29 का रहा। उन्होंने 4 शतक और एक अर्धशतक लगाया है। पृथ्वी ने 8 मैच में 105 चौके और 25 छक्के जड़े। दूसरी ओर, पडिक्कल की बात करें तो उन्होंने 7 मैच में 147.40 की औसत से 737 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने 70 चौके और 21 छक्के लगाए। पडिक्कल का स्ट्राइक रेट 95.96 का रहा।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने आईपीएल को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने बताया, ‘‘अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें होंगी और इस साल मई के महीने तक नई फ्रेंचाइजी की बोली प्रक्रिया और इस से जुड़ी विभिन्न चीजों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। एक बार टीमें तय हो जाएंगी तो वे अपना परिचालन कार्य शुरू कर सकती हैं, जिसमें काफी समय लगता है।’’ बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने साल की शुरुआत में आईपीएल संचालन समिति द्वारा अनुमोदित विभिन्न नीतिगत निर्णयों पर विचार के लिए शनिवार को एक बैठक की।