प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को रेडियो पर ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं। 31 जनवरी 2021 को भी उन्होंने अपने इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का भी जिक्र किया। उन्होंने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की। इस संबंध में पीएमओ की ओर से ट्वीट भी किया गया। पीएम मोदी से तारीफ मिलने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान अजिंक्य रहाणे समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने उनका आभार जताया है।

बता दें कि भारत ने टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से हराया था। टीम इंडिया के लिए यह जीत इसलिए भी खास थी क्योंकि उसके कई स्टार खिलाड़ी चोटिल थे। विराट कोहली भी टीम के साथ नहीं थे। इसके बावजूद टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रही थी। पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) की ओर से किए ट्वीट में कहा गया, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि इस महीने, क्रिकेट पिच से भी बहुत अच्छी खबर मिली | हमारी क्रिकेट टीम ने शुरुआती दिक्कतों के बाद, शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती | हमारे खिलाड़ियों का hard work (कड़ी मेहनत) और teamwork (सामूहिक प्रयास) प्रेरित करने वाला है।’

पीएमओ के इस ट्वीट पर विराट कोहली ने रिट्वीट में भारतीय तिरंगे वाली इमोजी पोस्ट की। सौरव गांगुली ने रिट्वीट में लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री का धन्यवाद और आभार।’ खास यह है कि सौरव गांगुली को 31 जनवरी 2021 को ही 4 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है। बीसीसीआई ने लिखा, ‘श्री नरेंद्र मोदी जी प्रशंसा और प्रोत्साहन भरे शब्दों के लिए आपका धन्यवाद। तिरंगे को शीर्ष पर फहराने के लिए टीम इंडिया हरसंभव कोशिश करेगी।’

अजिंक्य रहाणे ने रिट्वीट में लिखा, ‘श्री नरेंद्र मोदी जी प्रोत्साहन भरे इन शब्दों के लिए धन्यवाद। देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा एक सम्मान की बात है। आशा करते हैं कि हम जैसे जैसे और आगे बढ़ेंगे और अधिक भारतीयों को प्रेरणा देना जारी रखेंगे।’ रहाणे ने नमस्ते और भारतीय तिरंगे वाली इमोजी भी पोस्ट की। रविचंद्रन अश्विन ने रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘थैंकयू सो मच सर (श्रीमान आपका बहुत बहुत धन्यवाद)।’

भारत ने क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से सीरीज जीती है। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरआत में अच्छा नहीं रहा था। सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया सिर्फ 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। उसके बाद विराट कोहली स्वदेश आ गए थे। कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी संभाली। रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले मेलबर्न टेस्ट जीता। उसके बाद सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराया और तीसरे टेस्ट (ब्रिसबेन टेस्ट) मैच को जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा।