पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी से चेन्नई सुपर किंग्स की 7 नंबर की शर्ट मिलने के बाद वह खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर लिखा, ‘लेजेंड और कैप्टन कूल @msdhoni ने मुझे इस खूबसूरत उपहार के साथ अपनी शर्ट से सम्मानित किया है। ‘सात’ नंबर अब भी अपनी बेहतरीन उदारता से लोगों का दिल जीत रहा है। इस तरह के समर्थन के लिए @russcsk को विशेष रूप से बहुत-बहुत धन्यवाद।’
रऊफ ने सीएसके टीम मैनेजर रसेल राधाकृष्णन को भी धन्यवाद दिया। ऐसा लगता है कि रसेल ने धोनी का उपहार उन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है। रऊफ की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए रसेल राधाकृष्णन ने इसे रीट्वीट किया।
साथ ही लिखा कि धोनी हमेशा अपने वादे पूरे करते हैं। सीएसके प्रबंधक ने लिखा, ‘हमारे कप्तान @msdhoni जब भी कोई वादा करते हैं, तो वह पूरा करते हैं। खुशी है कि आप इसे #whistlepodu @ChennaiIPL को प्यार करते हैं Champ.’
रऊफ वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबर्न स्टार्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने इसी सोमवार 3 जनवरी 2022 को सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने रेनेगेड्स के कप्तान निक मैडिनसन का बिल्कुल बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच लपका।
उन्होंने छक्के के लिए जा रही गेंद को पहले उछलकर लपका। जब बैलेंस बिगड़ने लगा तो उन्होंने गेंद को अंदर की ओर उछाल दिया और खुद बाउंड्री के बाहर कूद गए, लेकिन सेकेंड्स के भीतर ही बाउंड्री के अंदर लौटे और गेंद को जमीन पर गिरने से पहले लपक लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और फॉलोवर्स ने उनकी तारीफों के पुल बांधे। आप उस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
हारिस रऊफ ने अब तक पाकिस्तान के लिए 8 वनडे इंटरनेशनल और 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 14 और 41 विकेट लिए हैं। वह दोनों ही फॉर्मेट में एक-एक बार मैच में 4-4 विकेट ले चुके हैं।
उन्होंने 24 जनवरी 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह कुछ ही समय में पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। हारिस रऊफ ने पाकिस्तान को आईसीसी 2021 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।
रऊफ वर्तमान में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 2022 संस्करण के लिए कमर कस रहे हैं। जहां वह लाहौर कलंदर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले 27 जनवरी 2022 से खेले जाने हैं। रऊफ ने 30 अक्टूबर 2020 को वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था।