बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 13 दिसंबर 2021 की रात इतिहास रचा। वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच जीतने वाली टीम बनी। इसके साथ ही बाबर आजम ने इस फॉर्मेट में सक्सेस रेट के मामले में विराट कोहली के खिलाफ अपना रिकॉर्ड और बेहतर कर लिया। हालांकि, इस मामले में वह रोहित शर्मा से अभी काफी पीछे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 3 टी20 की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 63 रन से जीत हासिल की। पाकिस्तान की साल 2021 में यह 18वीं टी20 इंटरनेशनल जीत है। इसके साथ ही उसने एक साल में सबसे ज्यादा 18 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

इससे पहले भी यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज था। साल 2018 में सरफराज अहमद की अगुआई में पाकिस्तान ने 17 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे। एक साल में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में चौथे नंबर पर है। उसने 2016 में 15 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे।

बाबर आजम ने अब तक 38 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में पाकिस्तान को 24 में जीत दिलाई है। उनका इस फॉर्मेट में सक्सेस रेट 63 फीसदी से ज्यादा है। वहीं, विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। इनमें से उसने 30 में जीत हासिल की।

विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्सेस रेट 60 फीसदी ही है। रोहित शर्मा की बात करें तो वह इस मामले में दुनिया में पहले नंबर पर हैं। उनका सक्सेस रेट 81.82% है।

टी20 इंटरनेशनल में रोहित को पहली बार 20 दिसंबर 2017 को टीम इंडिया की कमान मिली थी। उसके बाद से उन्होंने अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया की कमान संभाली। इनमें से टीम इंडिया ने 18 मैच में जीत हासिल की, जबकि 4 में हार झेली।

कोहली से उठ चुका है टीम के खिलाड़ियों का भरोसा, सीनियर क्रिकेटर ने की थी जय शाह से भारतीय कप्तान की शिकायत

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मैच की बात करें तो कराची में खेले गए मुकाबले में कैरेबियाई टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 200 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी 19 ओवर 137 रन पर ही सिमट गई। उसकी ओर से ओपनर शाई होप ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। हैदर अली प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

पाकिस्तान की इस जीत में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, हैदर अली, तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर और शादाब खान ने अहम भूमिका निभाई। रिजवान ने 10 चौके की मदद से 52 गेंद में 78 और हैदर अली ने 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 39 गेंद में 68 रन की पारियां खेलीं।

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मोहम्मद नवाज ने 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 10 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने दो, जबकि अकील हुसैन, ओशाने थॉमस, डोमिनिक ड्रेक्स और ओडेन स्मिथ को एक-एक विकेट मिले।