भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बॉयो-बबल की हकीकत बताई है। उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। विराट कोहली ने 15 अक्टूबर 2021 को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह रिवाल्विंग चेयर पर बैठे हुए हैं। उनके दोनों हाथ पीछे हैं। वह रस्सी से कुर्सी में बंधे दिख रहे हैं। विराट ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘बॉयो-बबल में खेलने से ऐसा ही महसूस होता है।’
उनकी इस तस्वीर को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने खूब सराहा। वह विराट कोहली से पूरी तरह सहमत नजर आए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कोहली को जवाब देते हुए लिखा, ‘खिलाड़ियों/प्रसारकों का काम पूरा हो गया है! बढ़िया तस्वीर, यार!’
सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट को लेकर विराट कोहली के खूब मजे भी ले रहे हैं। एक यूजर ने कोहली से पूछा, क्या अनुष्का भाभी ने आपको इस तरह से बांध दिया है। वहीं, किसी ने उनके अभिनय कौशल की भी तारीफ की। sid.darawade ने लिखा, ‘कप्तान में कुछ अभिनय कौशल भी है।’ pankajmhatre21 ने लिखा, ‘लगता है पाकिस्तान वालों ने आपको मैच से पहले ही किडनैप किया है।’ bannavinod75 ने लिखा, ‘अरे एक बार हार गए तो क्या हुआ अगली बार जीत जाएंगे छोड़ दो बेचारे को।’
rishidh_thakur ने लिखा, ‘यदि दुनिया आपके खिलाफ है, मैं दुनिया के खिलाफ हूं। आपको बहुत-बहुत प्यार।’ im_zainab_khan.19 ने लिखा, ‘जो विराट से जले वो जरा साइड से चले।’ anushqq ने लिखा, ‘किसकी हिम्मत हुई किंग कोहली को बांधने की।’ sakshi.wavare ने लिखा, ‘बढ़िया है, लेकिन ट्रॉफी जीतनी है।’
इसके अलावा विराट की इस तस्वीर पर मीम भी बन रहे हैं। कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश की। @Mayank_Drummer ने लिखा, ‘सर खुद ही टेम्पलेट्स दे रहे हैं तो मीम्स तो बनेंगे ही!’
आईपीएल 2021 में विराट कोहली ने 15 मैच में 28.92 के औसत से 405 रन बनाए थे। इस दौरान कोहली के बल्ले से 3 अर्धशतक निकले। उनका स्ट्राइक रेट 119.46 का रहा। टी20 वर्ल्ड कप में कोहली के रोहित शर्मा के साथ देश के लिए ओपनिंग करने की उम्मीद है।
भारत 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इंग्लैंड एंड वेल्स में 2019 वनडे विश्वकप के बाद यह दोनों टीमों के बीच की पहली मुलाकात होगी।