पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपने देश के सबसे एलिजेबल बैचलर्स में शामिल हैं। बीते सालों में कई बार बाबर आजम की शादी की खबरें लेकिन हर बार यह महज अफवाह साबित हुईं। बाबर आजम की डेटिंग लाइफ को लेकर भी कभी साफ तौर पर कुछ सामने नहीं आया है। बाबर आजम ने अब खुद बताया है कि वह अपनी बीवी में क्या खूबी चाहते हैं।

शादी करना चाहते हैं बाबर आजम

बाबर आजम एक टीवी शो में पहुंचे जिसमें एंकर की भूमिका पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज निभा रहे थे। उनके साथ एक महिला भी शो होस्ट कर रही थी। रमीज राजा ने बाबर आजम से सवाल किया, ‘शादी करनी है?’ बाबर आजम जवाब में कहते हैं, ‘करेंगे, क्या मतलब?’ यह कहकर बाबर हंसने लगे।

बाबर आजम को बीवी में चाहिए यह खूबी

इसके बाद महिला होस्ट ने बाबर से सवाल किया कि उन्हें अपनी बीवी में क्या खूबी चाहिए। उनके इतना कहते ही रमीज राजा ने कहा कि लड़की सीधे बल्ले से खेलती हो। तभी बाबर ने हंसते हुए कहा, ‘थ्रो डाउन करना आना चाहिए।’ बाबर की यह बात सुनकर सभी लोग हंसने लगे।

बाबर आजम की शादी की अफवाहें

पिछले साल कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शादी करने वाले हैं। यह भी कहा गया था कि बाबर आजम ने भारत में 7 लाख रुपयों की शॉपिंग की है।

सात लाख रुपए की शॉपिंग में गहने और बाबर आजम की डिजाइनर शेरवानी शामिल हैं। हालांकि साया कॉर्पोरेशन ने यह साफ कर दिया है कि बाबर आजम कोई शॉपिंग नहीं कर रहे हैं ना ही वह दिसंबर में शादी करने वाले हैं। इसके कुछ समय बाद बाबर की एक लड़की के साथ तस्वीर वायरल हुई। इस बार भी दावा किया गया कि बाबर ने इस लड़की से शादी कर ली है। हालांकि यह भी सच नहीं था। बाबर आजम ने कई बार कहा है कि वह अपने मां-बाप की पसंद की लड़की से शादी करना चाहेंगे।