क्या आपकी नजरें सच में बाज की तरह तेज हैं? आइए इस मजेदार ऑप्टिकल इल्यूजन 6 सेकेंड चैलेंज के जरिए पता लगाते हैं।
इस पहेली में आपको संख्याओं के समुद्र में छिपा हुआ ‘786’ ढूंढना है। लेकिन शर्त ये है कि आपके पास सिर्फ 6 सेकेंड का समय होगा।
ऑप्टिकल इल्यूजन एक दिलचस्प घटना है, जिसमें हमारी आंखें जो देखती हैं और दिमाग उसे जिस तरह समझता है, उसमें फर्क होता है।
यानी हम किसी चीज को वास्तविक रूप से जैसे वह है, वैसे नहीं बल्कि एक भ्रमित रूप में देखते हैं।
कभी-कभी आकार (shape) बड़ा-छोटा दिखाई देता है, कभी रंग (color) बदलते लगते हैं, तो कभी किसी पैटर्न या मूवमेंट से हमारी आँखें धोखा खा जाती हैं।
यही वजह है कि ऑप्टिकल इल्यूजन हमें एक ही चीज को अलग-अलग तरीकों से देखने पर मजबूर कर देता है।
इस चैलेंज में आपके सामने कई बार दोहराया हुआ नंबर “789” नजर आएगा। लेकिन इन्हीं के बीच कहीं पर चुपके से “786” छुपा हुआ है।
पहली नजर में यह ढूंढना मुश्किल लगता है, क्योंकि हमारी आंखें पूरे पैटर्न को एक जैसा मान लेती हैं। लेकिन तेज और पैनी नजर वाले लोग इसे जल्दी पकड़ सकते हैं।
इस चैलेंज का मकसद, यह पहेली न सिर्फ मनोरंजन के लिए है, बल्कि यह आपकी फोकस करने की क्षमता, डिटेल पर ध्यान देने की आदत और मानसिक फुर्ती को भी मजबूत बनाती है।
दरअसल, जब आप पैटर्न में अंतर ढूंढने की कोशिश करते हैं तो आपका दिमाग और आंखें एक साथ एक्टिव होते हैं, जिससे आपकी ऑब्ज़र्वेशन स्किल्स बेहतर होती हैं।
अब आइए जानते हैं इस चैलेंज का सही जवाब। ‘786’ वास्तव में दूसरी पंक्ति (second row) में छुपा हुआ है। इस पर हमने लाल रंग से मार्क कर दिया है।