Sep 23, 2025

बाथरूम की गंदी बदबू दूर करने के आसान घरेलू उपाय

Vivek Yadav

बाथरूम की साफ-सफाई का खास ध्यान रखना होता है। गंदे बाथरूम से इंफेक्शन का खतरा अधिक रहता है।

कई बार रखरखाव में लापरवाही के चलते बाथरूम काफी गंदे हो जाते हैं और इसकी बदबू परेशान कर देती है।

ऐसे में कुछ आसान घरेलू उपाय हैं जो बाथरूम की गंदगी को आसानी से दूर कर सकते हैं।

नींबू का रस

बाथरूम की गंदी बदबू को दूर करने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल काम आ सकता है।

इसके लिए एक स्रे बोतल में पानी भर लें और इसमें एक नींबू मिला दें। इसके बाद सिंक, टॉयलेट और टाइल्स पर स्प्रे कर दें। नींबू की ताजी खुशबू से बदबू दूर हो सकती है।

बेकिंग सोडा और सिरका

बाथरूम की बदबू से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा और सिरका का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आधा कप बेकिंग सोडा को बदबूदार जगह पर डाल दें।

करीब 30 मिनट के बाद आधा कप सफेद सिरका डाल दें। जब झाग बनने लगे तो इसे 10-15 मिनट के लिए और छोड़ हैं फिर गर्म पानी से धो दें। इससे बदबू दूर हो सकती है।

एसेंशियल ऑयल्स

एक कटोरी में पानी के साथ लैवेंडर, पुदीना या फिर टी ट्री ऑयल में एसेंशियल ऑयल डाल लें और उसे बाथरूम में रख दें। इससे कुछ बाथरूम की गंदी बदबू कुछ ही देर में दूर हो जाएगी।

नमक-पानी

अगर बाथरूम की नाली से गंदी बदबू आ रही है तो वहां पर एक मुट्ठी नमक डाल दें और ऊपर से गर्म पानी डाल कर छोड़ दें। कुछ ही देर में बदबू कम होने लगेगी।

नवरात्रि के उपवास में किस तरह का भोजन करना चाहिए