क्या आपने कभी सोचा है कि आपका दिमाग कितनी तेज़ी से कुछ अलग या असामान्य चीजों को पहचान सकता है?
अगर नहीं, तो यह ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) IQ टेस्ट आपके लिए है।
इसमें आपको केवल 6 सेकंड में उल्टा लिखा हुआ ‘48’ ढूंढना है, जो कई उल्टे लिखे हुए ‘84’ के बीच छुपा हुआ है।
ऑप्टिकल इल्यूजन दरअसल हमारी आंखों और दिमाग के भ्रम से जुड़ा होता है।
हमारा मस्तिष्क पैटर्न को पहचानने का आदी होता है, लेकिन जब समान आकृतियां थोड़े बदलाव के साथ सामने आती हैं, तो दिमाग उन्हें सही से समझ नहीं पाता।
यही कारण है कि उल्टे लिखे गए 48 और 84 के बीच फर्क करना इतना आसान नहीं होता।
इस टेस्ट में आपको एक ग्रिड दिया जाता है जिसमें ज्यादातर जगह Inverted 84s यानी उल्टे लिखे हुए 84 भरे होते हैं। लेकिन इनमें एक जगह Inverted 48 छुपा होता है। आपको 6 सेकंड में इसे ढूंढना होता है।
अगर आपने इसे जल्दी ढूंढ लिया तो यह आपके ऑब्जर्वेशन स्किल्स और दिमाग की तेजी को दर्शाता है।
अगर आपको समय लगा, तो यह आपके ध्यान (Focus) को सुधारने का एक बेहतरीन अभ्यास हो सकता है।
ऐसे टेस्ट न केवल मनोरंजक होते हैं, बल्कि ये आपकी कॉग्निटिव एबिलिटीज (Cognitive Abilities), रिएक्शन टाइम और कंसन्ट्रेशन पावर को भी बेहतर बनाने में मदद करते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई इन पहेलियों का आनंद ले सकता है।
अगर आप इस पहेली को हल नहीं कर पाए तो जवाब यह है— उल्टा लिखा ‘48’ ग्रिड की ऊपर से दूसरी पंक्ति में है और यह बाएं से चौथा नंबर है।