शोएब अख्तर ने गुरुवार 23 सितंबर 2022 को बाबर आजम की जमकर तारीफ की। हालांकि, इस दौरान वह काफी कन्फ्यूज नजर आए। एक बार तो उन्होंने कहा कि बाबर आजम ने उस तरह की रन चेज को दोहराया है, जैसी विराट कोहली किया करते थे। फिर उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान को दुनिया का सबसे बड़ा करार दिया। उन्होंने कहा कि बाबर की क्लास दुनिया में किसी भी बल्लेबाज से बहुत-बहुत ज्यादा बेहतर है। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड की हार के बहाने भारतीय क्रिकेट टीम पर ताना भी मारा।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच की बात करते हुए अख्तर ने कहा, ‘ये उपमहाद्वीप की पिचे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 200 रन बनाने के बावजूद हिंदुस्तान को फेंटा लगाया। पाकिस्तान की खासियत यह थी कि उसने बिना विकेट गंवाए यह मैच जीता। पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा कर रहा था। यह पाकिस्तान ने पहली दफा नहीं किया है। याद होगा पिछले साल पाकिस्तान ने इंडिया के खिलाफ इसी तरह ही हिंदुस्तान को मारा था।’
उन्होंने कहा, ‘उप महाद्वीप की पिचों पर 200 पर 200 होना सामान्य है। 200 पर 200 चेज होना भी नॉर्मल है। इसलिए मेरा मानना है कि चेज में शो था, जो एक टाइम पर विराट कोहली की खासियत हुआ करती थी। बाबर ने उसकी रिप्लिका (हूबहू वैसा ही) करके दिखाया है और जो बाबर की क्लास है वह दुनिया में किसी से भी कहीं अधिक है, क्योंकि जब वह स्ट्राइक लेता है तो वह बिल्कुल अलग होती है।’
शोएब अख्तर ने कहा, ‘बाबर जिन शॉट्स का चयन करता है वह शानदार है। अगर उसका स्ट्राइक रेट 150-160 से ऊपर चला जाता है तो वह कुछ और रंग में नजर आता है और जब वह ऐसा करता है तो पाकिस्तान टीम मैच जीत जाती है।’
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बाबर आजम ने 66 गेंद में 110 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 5 छक्के लगाए। मोहम्मद रिजवान ने भी उनका अच्छा साथ निभाया। रिजवान 51 गेंद में 88 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले। मैच के दौरान रिजवान ने 172.55 और बाबर ने 166.67 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।