भारत में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 होना है, लेकिन अबतक इसका शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। पाकिस्तान राह में रोड़ा बना हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कहना है कि बाबर आजम की अगुआई वाली टीम भारत दौरे पर जाएगी या नहीं इसका फैसला सरकार करेगी। इस बीच जानकारी सामने आई है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पीसीबी को कह दिया है कि वह शेड्यूल जारी करने में और इंतजार नहीं कर सकता।

वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होना है। ऐसे में यह भी जानकारी सामने आई है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टूर्नामेंट शुरू होने के 100 दिन पहले शेड्यूल जारी करने की योजना बना रहा है। बता दें कि वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ड्राफ्ट सामने आ गया है। आईसीसी इस पर फीडबैक का इंतजार कर रहा है। पाकिस्तान ने अपने दो मैचों के वेन्यू में बदलाव की मांग की है। वह अफगानिस्तान से चेन्नई और ऑस्ट्रेलिया से बेंगलुरु में नहीं खेलना चाहता। वह चाहता है अफगानिस्तान वाला मैच बेंगलुरु और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच चेन्नई में हो।

27 जून को विश्व कप शेड्यूल जारी करने की योजना

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई 27 जून को विश्व कप शेड्यूल जारी करने की योजना बना रहा है। इस दिन के बाद वर्ल्ड में सिर्फ 100 दिन रह जाएंगे। हालांकि, पीसीबी ने अभी तक फिक्सचर लिस्ट को अपनी मंजूरी नहीं दी है, जिसे आईसीसी ने टूर्नामेंट में सभी हिस्सा लेने वाले देशों और ब्रॉडकास्टर को फीडबैक के लिए भेजा है।

पाकिस्तान बन रहा रोड़ा

पीसीबी के अंतरिम अध्यक्ष नजम सेठी ने हाल ही में एक मीडिया ब्रीफिंग में यह कहा था, “हमने आईसीसी से कहा है कि हम इस वर्ल्ड कप शेड्यूल को स्वीकृति या अस्वीकृति नहीं दे सकते। भारत की तरह हमारी सरकार को फैसला करेगी कि हम दौरा करेंगे या नहीं।” सेठी आगे अध्यक्ष पद पर नहीं रहेंगे। वह इसके रेस से बाहर होने की घोषणा कर चुके हैं।

आईसीसी की पीसीबी को संदेश

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अगले अध्यक्ष जका अशरफ हो सकते हैं। उन्हें पाकिस्तान सरकार के साथ तत्काल बातचीत करने की आवश्यकता होगी। माना जा रहा है कि आईसीसी ने पीसीबी को सूचित कर दिया है कि वह शेड्यूल जारी करने में और इंतजार नहीं कर सकता। आईसीसी जल्द से जल्द शेड्यूल जारी करके टिकट बेचने की तैयारी कर रहा है।