Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और आईसीसी के इस प्रतिष्ठित इवेंट का आयोजन संयुक्त रूप से पाकिस्तान और यूएई में किया जाएगा। भारत के पाकिस्तान नहीं जाने की वजह से इसे हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा भारत अपने सभी मैच यूएई में खेलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी साल 2017 के बाद यानी 8 साल के बाद हो रही है और इसे कौन जीतेगा इसे लेकर सबमें बेहद उत्सुकता बनी हुई है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया में होगा फाइनल
साल 2017 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी इंग्लैंड में खेला गया था और इसमें पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था। पाकिस्तान इस वक्त डिफेंडिंग चैंपियन है और वो अपने घर में फिर से चैंपियन बनने की कोशिश करेगा, लेकिन रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग ने जो भविष्यवाणी की है उससे इस टीम का दिल टूट सकता है। रवि शास्त्री और पोंटिंग ने जिन दो टीमों को फाइनलिस्ट के रूप में चुना है वो भारत और ऑस्ट्रेलिया हैं। दोनों पूर्व दिग्गज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को फाइनल खेलने के लिए दो शीर्ष दावेदारों के रूप में चुना।
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू से कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ना मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा कि आप दोनों देशों के खिलाड़ियों को देखें और हाल के इतिहास को देखें तो जब बड़े फाइनल और बड़े आईसीसी आयोजन हुए हैं तब उनमें अनिवार्य रूप से ऑस्ट्रेलिया और भारत कहीं न कहीं मौजूद रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट के इतिहास की दो सबसे सफल टीमें हैं, जिन्होंने 2002, 2013 और 2006, 2009 में दो-दो बार खिताब जीता है।
पाकिस्तान साबित हो सकता है खतरनाक
इस बीच शास्त्री ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को भी चुना, जबकि पोंटिंग ने अन्य टीमों को पाकिस्तान से होने वाले खतरे के बारे में चेतावनी दी। पोंटिंग ने कहा कि इस समय दूसरी टीम जो वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रही है वो है पाकिस्तान। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन वनडे प्रारूप में शानदार रहा है। हम जानते हैं कि पाकिस्तान की टीम बड़े टूर्नामेंट में ज्यादा फेवरेट टीम नहीं होती है, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने चीजों को थोड़ा सुलझा लिया है।