आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा और ये टीम इस सीजन में 10वें नंबर पर रही तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन में अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी के हाथों हार मिली और टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। अब आईपीएल 2025 के लिए एक बार फिर से मेगा नीलामी होनी है और अगले सीजन में सभी टीमें बदली-बदली सी नजर आ सकती है।

आईपीएल के नियम के मुताबिक अब तक कोई भी फ्रेंचाइजी चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है ऐसे में अगले सीजन में मुंबई रोहित शर्मा को तो वहीं सीएसके शायद ही एमएस धोनी को रिटेन करे। रोहित और मुंबई फ्रेंचाइजी के बीच के संबंध के बारे में अब सबको पता है तो वहीं आईपीएल 2024 मे ऐसा लगा जैसे सीएसके एमएस धोनी को ढो रही थी। वैसे भी उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी है और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान बना दिया गया था। धोनी टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेल रहे थे ऐसे में सीएसके उन्हें फिर से रिटेन करे इसकी संभावना कम ही नजर आती है। आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल के अगले सीजन के लिए मुंबई इंडियंसऔर सीएसके किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

सीएसके अगले सीजन के लिए इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स जिन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है उनमें एमएस धोनी का नाम शायद ही हो। अगले सीजन के लिए सीएसके अपनी टीम में नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन कर लेगी जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 14 मैचों में 583 रन बनाए। वहीं सीएसके रवीद्र जडेजा को भी रिटेन कर सकती है जो कमाल के ऑलराउंडर हैं और गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी करते हैं। अगले सीजन के लिए सीएसके शिवम दुबे को रिटेन कर सकती है जिन्होंने आईपीएल 2024 में बल्ले से अच्छा काम किया था और वो गेंदबाजी भी करते हैं तो वहीं मथीसा पथिराना भी टीम में बने रह सकते हैं जो शानदार गेंदबाज हैं।

रोहित को नहीं रिटेन करेगी मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2024 से ठीक पहले रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को मुंबई का कप्तान बनाया गया था और इसके बाद पूरे सीजन में टीम दो हिस्सों में बंटी हुई नजर आई। अब मुंबई फ्रेंचाइजी की कोशिश होगी कि उनकी टीम अगले सीजन में अच्छा करे और इस स्थिति में रोहित शर्मा को अगर उन्होंने टीम में बनाए रखा तो टीम में टसल जारी रहने की पूरी संभावना है। ऐसे में हो सकता है कि मुंबई रोहित को रिटेन नहीं करे। मुंबई अगले सीजन के लिए जिन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है उसमें पहला नाम हार्दिक पांड्या का है जो टीम के नए कप्तान हैं। वहीं मुंबई सूर्यकुमार यादव को अपने साथ बनाए रखना चाहेगी जो विस्फोटक बल्लेबाज हैं। इन दोनों के अलावा धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टीम में बने रह सकते हैं तो वहीं तिलक वर्मा को भी मुंबई रिटेन कर सकती है जो मध्यक्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं।