महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पिछले साल जुलाई के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। तब से अब तक कई बार उनके टीम में शामिल होने की संभावना दिखी, तो कभी उनके संन्यास लेने की अफवाह उड़ी। हालांकि, उनके भविष्य को लेकर न तो उन्होंने और न ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब तक कुछ स्पष्ट किया है। क्रिकेट के गलियारों में अब यह यक्ष प्रश्न हो गया है। कई दिग्गज उनके भविष्य को लेकर अपनी-अपनी राय दे चुके हैं। इस सूची में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान का नाम भी शामिल हो गया है।

पठान ने इस मामले में खुलकर अपने विचार रखे हैं। एक तरीके से वे इस सवाल भड़क से गए। उन्होंने कहा, बीसीसीआई से मांग की है कि वह धोनी से जुड़े सवालों का जवाब दे। हाल ही में इरफान पठान ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। बता दें कि धोनी को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जरिए मैदान पर वापसी करनी थी, लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण इस साल आईपीएल का रद्द होना तय लग रहा है।

पठान ने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी को अभी खेलने की जरूरत है। निश्चित रूप से उन्हें भारत के लिए खेलना चाहिए। वे भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्होंने विश्व क्रिकेट को काफी कुछ दिया है।’

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के सवाल पर इरफान ने कहा, ‘कोरोनावायरस के मद्देनजर सभी संस्थाओं को ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 विश्व कप को लेकर कोई भी अंतिम फैसला करने से पहले हर तीन-चार सप्ताह में स्थिति की समीक्षा करने की जरूरत है। इसके बावजूद टूर्नामेंट रद्द या टालने की जरूरत पड़ती है तो फिर वैसा ही किया जाना चाहिए। इसमें आप कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि पहला काम आपका लोगों की जिंदगी बचाना है। मौजूदा समय में सभी लोगों की प्राथमिकता यही होनी चाहिए।’