चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने दूसरे मैच में हार गई थी। इसके बाद से टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट विशेषज्ञों और आलोचकों के निशाने पर हैं। माही ने मैच के आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए थे, लेकिन ये टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे। खुद नीचले क्रम पर आने को लेकर उन्होंने कहा था कि वे प्रयोग कर रहे थे। इस पर गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और केविन पीटरसन भड़क गए।

पीटरसन ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स के लिए पोस्‍ट मैच प्रेजेंटेशन के बाद सुनील गावस्‍कर से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘आपको आगे आना ही होगा। कम से कम आपको अपने आप को जीतने के लिए एक मौका देना ही होगा। यही सनी (सुनील गावस्‍कर) कहने का प्रयास कर रहे हैं। मैं आपको एक बात बता दूं कि टी20 क्रिकेट आपको काटने के लिए बड़ी तेजी से आता है। इस फॉर्मेट में आप एक के बाद एक पांच मैच लगातार हार भी सकते हैं। उसके बाद आप ये सोचने लगेंगे कि क्‍या हम सच में फाइनल तक पहुंच भी सकते हैं या नहीं।धोनी की इस नॉनसेंस को मैं कभी स्‍वीकार नहीं कर सकता।’’

सहवाग ने कहा था, ‘‘मुझे लगता है धोनी ही ऊपर बल्लेबाजी करने आते या फिर जडेजा को भेजते। अगर पारी के बीच में 20 या 22 रन ज्यादा बना लिए जाते तो आखिरी ओवर में जीत की संभावना बन जाती।’’ वहीं, गंभीर ने हमला करते हुए कहा था कि उन्होंने खुद के लिए रन बनाए थे। गंभीर ने कहा था, ‘‘जो तीन छक्के धोनी ने लगाए वो सिर्फ खुद के लिए बनाए गए रन थे, उन्होंने मैच जीतने की कोशिश नहीं की।’’

इससे पहले धोनी ने मैच के बाद कहा था, ‘‘हम कुछ अलग चीजें आजमाना चाहते हैं, जैसे सैम (सैम करन) या जडेजा को भेजना। ऐसा कुछ हमने लंबे समय से नहीं किया है और हमें टूर्नामेंट की शुरुआत में ऐसा करने का मौका मिलता है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, आप सीनियर खिलाड़ियों को आगे बढ़ते हुए देखेंगे।हम एक ऐसी टीम है जो एक ही काम करते रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ अलग चीजों को आजमाने का अवसर है। अगर यह काम नहीं करता है, तो हम अपनी ताकत पर वापस जा सकते हैं।’’