कोविड 19 महामारी के कारण दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में लॉकडाउन है। दुनिया भर में 20 लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि एक लाख 37 हजार से ज्यादा अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में भी इससे संक्रमित लोगों की संख्या 12 हजार के पार कर गई है, जबकि 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, 14 से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं।

भारत में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यही वजह है कि सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों पर रहने को मजबूर हैं। ऐसे में वे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को एंटरटेन करने की कोशिश रहे हैं। इसी क्रम में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने इंस्टाग्राम लाइव पर चैट की। इस दौरान दोनों ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की।

शमी ने जहां मौजूदा दौर में टी20 और टेस्ट क्रिकेट में अंतर को बताया। पठान ने गेंदबाजी टेक्निक पर भी चर्चा की। शमी ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य विकेट लेना होता है, भले ही थोड़े रन ज्यादा चले जाएं। इसके पीछे का कारण बताते हुए शमी ने कहा, ‘मेरी कोशिश होती है कि शुरुआती 4-5 ओवर में कम से 2 विकेट गिरने चाहिए। यदि मैंने मान लो रन बचा भी लिए, लेकिन विकेट नहीं ले पाया तो वह बल्लेबाज फिर सेट होने के बाद हमारी गेंदों की सिलाई खोल देगा। व्हाइट खेलना है तो फिर आपको अपना कलेजा बड़ा करना होगा। यदि डर गया तो समझो…।’

पठान के यह पूछने पर कि यदि किसी क्रिकेट खेलने की बात आई तो वे किसे चुनना पसंद करेंगे, व्हाइट बॉल या रेड बॉल। इस पर शमी ने कहा, ‘एंटरटेनमेंट के खेलने होगा तो सफेद गेंद बढ़िया रहेगी। हां अगर कलेजे के लिए खेलना है तो फिर टेस्ट खेलूंगा। टी20 तो सीधा-सीधा बिजनेस बन गया है। फ्रैंचाइजी खरीदती हैं। स्पॉन्सर्स आते हैं। लोगों को मजा आता है। जब तक चौके-छक्के नहीं लगे, गेंदबाज की दुगर्ति नहीं हो तब तक उन्हें मजा नहीं आता है। वे वही देखने के लिए बैठते हैं।’ इस पर पठान ने कहा, ‘मजदूरों को पीटना है। हम गेंदबाज मजदूर हैं।’ शमी ने कहा, ‘हां मजदूर हैं, लगे रहो, मार खाते रहो। कितना कम खाओगे वह मैटर करता है।’

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?