इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (एमआई) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए। फाफ डुप्लेसिस ने 40 गेंद पर 61 रन बनाए। रजत पाटीदार ने 26 गेंद पर 50 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद पर नाबाद 53 रन ठोके। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट लिए।
मुंबई को इस मैच में जीत के लिए 197 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने बड़ी आसानी के साथ 15.3 ओवर में 3 विकेट पर 199 रन बनाकर मैच जीत लिया। इशान किशन ने इस मैच में 23 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 34 गेंदों पर 69 रन की पारी खेल कर आउट हुए तो वहीं रोहित शर्मा ने इस मैच में 24 गेंदों पर 38 रन बनाए। आरसीबी के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों पर इस सीजन का पहला अर्धशतक पूरा किया और फिर वो 19 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हो गए। ये इस सीजन में मुंबई की दूसरी जीत रही तो वहीं आरसीबी की ये 5वीं हार रही और ये टीम मुश्किल में दिख रही है। इस जीत के बाद मुंबई के अब 4 अंक हो गए हैं जबकि एक जीत के साथ आरसीबी के सिर्फ 2 अंक ही हैं। 4 अंक के साथ अब मुंबई सातवें नंबर पर पहुंच गई है जबकि आरसीबी की टीम नौवें नंबर पर है।
Indian Premier League, 2024
Mumbai Indians
199/3 (15.3)
Royal Challengers Bengaluru
196/8 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 25 )
Mumbai Indians beat Royal Challengers Bengaluru by 7 wickets
मुंबई की टीम ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया और इस सीजन की दूसरी जीत हासिल की।
इस मैच में आरसीबी कहीं से भी मुकाबले में नहीं दिखी और उसे 7 विकेट से हार मिली। आरसीबी ने इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें इस टीम को एक में जीत जबकि 5 मैचों में हार मिली है। वहीं मुंबई की टीम की ये 5वें मैच में दूसरी जीत रही। इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम के लिए विजयी छक्का लगाया और वो 21 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं तिलक वर्मा 16 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
मुंबई ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 188 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 30 गेंदों पर 9 रन बनाने हैं। हार्दिक पांड्या 15 रन जबकि तिलक वर्मा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। मुंबई जीत के करीब पहुंच चुकी है।
मुंबई की टीम जीत के करीब पहुंच चुकी है और उसे अब 36 गेंदों पर 16 रन बनाने हैं। क्रीज पर कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ तिलक वर्मा मौजूद हैं। मुंबई इस मैच को जीतने के साथ ही इस सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल करेगी।
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में धाकड़ बल्लेबाजी की और 19 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 52 रन की शानदार पारी खेली। मुंबई को अब जीत के लिए 39 गेंदों पर 21 रन की जरूरत है। अब बल्लेबाजी के लिए तिलक वर्मा क्रीज पर आ चुके हैं।
आरसीबी के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों पर इस सीजन का पहला अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 4 छक्के और 5 चौके निकले। उन्होंने अपना अर्धशतक चौके के साथ पूरा किया और ये उनके आईपीएल करियर का 22वां अर्धशतक भी रहा। मुंबई ने 13 ओवर के बाद 2 विकेट पर 169 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए इस टीम को 42 गेंदों पर 28 रन बनाने हैं।
मुंबई का दूसरा विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा और विल जैक की गेंद पर टाप्ले ने उनका शानदार कैच लपका। रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली और आउट हो गए। अब चौथे नंबर पर कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं।
सूर्यकुमार ने 11वें ओवर में आकाशदीप की गेंद पर 3 छक्के और एक चौका लगाया। मुंबई ने 11 ओवर के बाद एक विकेट पर 135 बना लिए हैं। सूर्यकुमार 29 रन जबकि रोहित शर्मा 34 रन बनाकर नाबाद हैं।
मुंबई की टीम ने 10 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी सूर्यकुमार और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं और मुंबई को जीत के लिए अब 60 गेंदों पर 86 रन की जरूरत है।
मुंबई का पहला विकेट 101 के स्कोर पर गिरा और ओपनर बल्लेबाज इशान किशन 69 रन बनाकर आउट हो गए। इशान किशन को आकाशदीप ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवा दिया। अब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव आए हैं।
मुंबई को दोनों ओपनर बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और आरसीबी के गेंदबाजी पूरी तरह से फिसड्डी साबित हो रहे हैं। 8 ओवर में इस टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 92 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 72 गेंदों पर 105 रन बनाने हैं।
मुंबई ने पॉवरप्ले यानी पहले 6 ओवर में शानदार बल्लेबाजी की और बिना कोई विकेट गंवाए 72 रन बनाए। इशान किशन अभी क्रीज पर 55 रन जबकि रोहित शर्मा 15 रन बनाकर नाबाद हैं।
इशान किशन ने 23 गेंदों पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके लगाए। किशन ने मैक्सी की गेंदपर छक्के के साथ ये उपलब्धि इस मैच में हासिल की।
मुंबई के दोनों बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और इस टीम ने पहले 5 ओवर में 55 रन बना लिए हैं। इस टीम का कोई भी विकेट नहीं गिरा है। रोहित शर्मा अभी 14 रन जबकि इशान किशन 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। आरसीबी की विकेट की तलाश जारी है।
तीसरे ओवर में इशान किशन ने टॉप्ले की गेंद पर तीन शानदार चौके लगाए और इस ओवर में कुल 14 रन बने। मुंबई का स्कोर 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 23 रन हो गया है और किशन 21 जबकि रोहित एक रन बनाकर खेल रहे हैं।
मुंबई की बल्लेबाजी की शुरुआत हो चुकी है और इस टीम की तरफ से रोहित शर्मा और इशान किशन पारी की शुरुआत करने आए हैं। टाप्ले ने पहला ओवर किया और इस टीम ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 2 रन बना लिए हैं।
दिनेश कार्तिक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद पर 53 रन ठोके। आकाश मधवाल ने आखिरी ओवर में 19 रन दिए। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए। फाफ डुप्लेसिस ने 40 गेंद पर 61 रन बनाए। रजत पाटीदार ने 26 गेंद पर 50 रन बनाए। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट लिए।
सौरभ चौहान को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 9 रन बनाए। विजयकुमार विशक को अगली गेंद पर पवेलियन भेजा। यह उनका मैच में 5वां विकेट था। आकाशदीप नए बल्लेबाज हैं। बेंगलुरु का स्कोर 18.5 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन।
फाफ डुप्लेसिस को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 61 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 23 रन बनाकर क्रीज पर। अगली गेंद पर महिपाल लोमरोर भी आउट। बेंगलुरु का स्कोर 17 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन।
बेंगलुरु ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बना लिए हैं। फाफ डुप्लेसिस 59 और दिनेश कार्तिक 22 रन बनाकर क्रीज पर। 22 गेंद पर 41 रन की साझेदारी।
श्रेयस गोपाल ने ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजा। वह खाता भी नहीं खोल पाए। फाफ डुप्लेसिस 42 रन बनाकर क्रीद पर। बेंगलुरु का स्कोर 12.2 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन।
रजत पाटीदार अर्धशतक लगाकर आउट। उन्होंने 26 गेंद पर 50 रन बनाए। फाफ डुप्लेसिस 41 रन बनाकर क्रीज पर। बेंगलुरु का स्कोर 11.3 ओवर में 3 विकेट पर 105 रन। ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर।
बेंगलुरु ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 93 रन बनाए। रजत पाटीदार 38 और फाफ डुप्लेसिस 41 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 44 गेंद पर 70 रन की साझेदारी हुई।
बेंगलुरु ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 67 रन बनाए। रजत पाटीदार 19 और फाफ डुप्लेसिस 36 रन बनाकर क्रीज पर दोनों के बीच 26 गेंद पर 44 रन की साझेदारी हुई।
बेंगलुरु ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 44 रन बनाए। रजत पाटीदार 11 और फाफ डुप्लेसिस 22 रन बनाकर क्रीज पर दोनों के बीच 14 गेंद पर 21 रन की साझेदारी हुई।
आकाश मधवाल ने डेब्यूटेंट विल जैक्स को पवेलियन भेजा। उन्होंने 6 गेंद पर 8 रन बनाए। फाफ डुप्लेसिस 12 रन बनाकर क्रीज पर। एन बल्लेबाज रजत पाटीदार हैं। उन्होंने चौके से खाता खोला। बेंगलुरु का स्कोर 3.5 ओवर में 2 विकेट पर 27 रन।
जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 रन बनाए। फाफ डुप्लेसिस ने 11 रन बनाकर क्रीज पर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2.3 ओवर में 1 विकेट पर 14 रन बनाए। नए बल्लेबाज विल जैक्स हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस क्रीज पर। मोहम्मद नबी ने मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। विराट कोहली ने दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर खाता खोला। आखिरी गेंद पर डुप्लेसिस ने चौका जड़ा। बेंगलुरु का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 7 रन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल।
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। इसका मतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले बल्लेबाजी करेगी। मुंबई की टीम एक और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए हैं। विल जैक्स आरसीबी के लिए डेब्यू करेंगे।