भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया है। इस मैच के दौरान यूं तो कई खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया, लेकिन वाकये ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दरअसल, नियमित कप्तान एरॉन फिंच की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे मैथ्यू वेड को मैच के बीच में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। उन्होंने मैच के दौरान माही का नाम लिया। इसे सुनकर शिखर धवन और कमेंटेटर हंस पड़े।

दरअसल, हुआ ये कि भारत की पारी का नौवां ओवर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिनर मिशेल स्वीपसन आए। उन्होंने एक वाइड गेंद की। यह शॉर्ट और ऑफ स्टंप से काफी ज्यादा बाहर थी। धवन इस गेंद पर कट करना चाहते थे, लेकिन चूक गए। विकेट के पीछे मुस्तैद मैथ्यू वेड ने गेंद को पकड़ा और स्टंप के ऊपर की गिल्लियों को बिखेड़ दिया। ऑन फील्ड अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर के पास भेज दिया। रीप्ले में यह पता चला कि धवन बस कुछ ही इंच से बाल-बाल बच गए हैं।

इसी तरह से महेंद्र सिंह धोनी ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के शब्बीर अहमद को स्टंप आउट किया था। यहां वेड वैसा चमत्कार नहीं कर पाए। जैसे ही थर्ड अंपायर का फैसला स्क्रीन पर दिखा, उनके मुंह से निकल गया, ‘‘मैं धोनी नहीं हूं। धोनी की तरह तेज नहीं हूं।’’ इसके बाद वे धवन के साथ हंसने लगे। मैच के दौरान कंमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी हंसने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

धवन ने मैच में 36 गेंद पर 52 रन बनाए। भारत दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर सीरीज जीतने में सफल हुआ है। पिछली बार 2016 में 3-0 से सीरीज जीता था। भारत को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 25 रन बनाने थे। हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर ने मिलकर टीम इंडिया को जीत तक पहुंचा दिया। हार्दिक ने तूफानी पारी खेलते हुए 22 गेंद पर नाबाद 42 रन ठोक दिए। अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर 5 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे।