चार सौ से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट अपने नाम करने वाले इशांत शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने यह खुलासा गौरव कपूर के यूट्यूब चैनल पर किया। लॉकडाउन के बावजूद वे आईपीएल खेल रहे हैं। चौंकिए नहीं, यह आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग नहीं बल्कि आइसोलेशन प्रीमियर लीग है। इसमें वे शो में किसी एक क्रिकेटर से सवाल करते हैं। हर सवाल पर रन निर्धारित होते हैं। इशांत शर्मा ने सवाल जवाब के बीच खुलासा किया कि धोनी ने उनके कारण रविंद्र जडेजा को गाली दी थी।
इशांत शर्मा अपनी गेंदबाजी कौशल के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन यानी आईपीएल 2019 में उन्होंने बल्लेबाजी से कैप्टन कूल एमएस धोनी को गाली बकने पर मजबूर कर दिया था। इशांत ने बताया कि उनका बल्लेबाजी कौशल देखकर चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान कैसे चिढ़ गए थे।
इशांत ने बताया, ‘पिछले साल आईपीएल में, माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) मेरा मजाक उड़ाते थे। वे कहते थे कि तुम किसी भी कीमत पर छक्का नहीं मार सकते। वे कहते थे कि तुम्हारे पास इतनी ताकत ही नहीं है कि तुम छक्का मार पाओ।’
इशांत ने बताया, ‘दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का मैच चल रहा था। मैं बल्लेबाजी करने आया। माही भाई ने फिर कहा कि तुम छक्का मार नहीं सकते हो। फिर जड्डू (रविंद्र जडेजा) गेंदबाजी करने आया। मैंने पहले उसकी गेंद पर चौका मारा और फिर छक्का। अब माही भाई की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। मैंने सिर घुमाकर देखा माही भाई जड्डू को गाली बके जा रहे थे।’ बता दें कि इशांत इंडियन प्रीमियर लीग में 89 मैचों में 72 विकेट ले चुके हैं।
इशांत ने इससे पहले कहा कि वे 2014 में लॉर्ड्स में सात विकेटों और पिछले साल नवंबर में पिंक डे टेस्ट में पांच विकेटों लेने में से किसी एक को सर्वश्रेष्ठ नहीं बता सकते। आईपीएल की फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा था, ‘दोनों समान रूप से यादगार हैं। जाहिर है लॉर्ड्स में 7 विकेट लेना कुछ ऐसा है जिसे मैं नहीं भूल सकता। गुलाबी गेंद के साथ पांच विकेट लेेने को भी मैं नहीं भूल सकता, क्योंकि 12 साल बाद मैंने पांच विकेट लिए थे।’