लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। लखनऊ ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और इसके बाद सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा के नाबाद 57 रन जबकि एमएस धोनी के नाबाद 28 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए। धोनी ने इस मैच में 9 गेंदों का सामना किया और 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से ये पारी खेली। सीएसके की तरफ से इस मैच में रहाणे ने 36 रन जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 17 रन की पारी खेली जबकि मोइन अली ने टीम के लिए 30 रन का योगदान दिया। लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने दो जबकि मोहसिन खान, यश ठाकुर,रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिए।

लखनऊ को जीत के लिए इस मैच में 177 रन का टारगेट मिला था, लेकिन केएल राहुल की 82 रन की पारी और डीकॉक की 54 रन की पारी के दम पर इस टीम ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को आसानी के साथ हासिल कर लिया। राहुल और डीकॉक के आउट होने के बाद निकोलस पूरन (नाबाद 23 रन) और स्टोइनिस (नाबाद 8 रन) ने टीम को जीत दिला दी। लखनऊ ने 19 ओवर में 2 विकेट पर 180 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से जीत लिया। इस सीजन में ये लखनऊ की 7वें मैच में चौथी जीत थी जबकि सीएसके की 7वें मैच में तीसरी हार रही। इस जीत के बाद लखनऊ के 8 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में 5वें नंबर पर है जबकि सीएसके इस हार के बाद भी 8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Lucknow Super Giants 
180/2 (19.0)

vs

Chennai Super Kings  
176/6 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 34 )
Lucknow Super Giants beat Chennai Super Kings by 8 wickets

Live Updates

IPL 2024 CSK vs LSG: लखनऊ ने सीएसके को 8 विकेट से हराया

19:15 (IST) 19 Apr 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, LSG vs CSK: ये है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना। इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सैंटनर।

19:11 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, Live Cricket Score: लखनऊ ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टॉस जीतने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है। शमार जोसेफ बाहर हैं। उनकी जगह मैट हेनरी को आखिरी एकादश में शामिल किया गया है।

18:42 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Cricket Score: शाम 7 बजे होगा टॉस

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। शाम 7 बजे टॉस होना है। लखनऊ का मौसम अब तक सही है। बारिश की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है। दिन में थोड़ी बहुत तेज हवाएं चली थीं, लेकिन आसमान में बादल नहीं छाए हुए हैं। मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए आप इस लाइव ब्लाग पर बने रहिए।

18:14 (IST) 19 Apr 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, LSG vs CSK: बहुत कठिन है दीपक हुड्डा की डगर

इस साल के तीन में से 2 मैच में वह निचले क्रम में इम्पैक्ट विकल्प के रूप में खेले, लेकिन 26 और 10 के स्कोर पर आउट होकर बमुश्किल ही योगदान दे पाए। केकेआर के खिलाफ देवदत्त पडिक्कल के प्रतिस्थापन के रूप में नंबर 3 पर आए। तब केवल वह 8 रन ही बना पाए। क्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में भी लखनऊ सुपर जायंट्स उन पर भरोसा बनाए रखेगा और उन्हें उस पद पर और मौके देगा?

17:50 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK: दीपक हुड्डा का खराब रहा प्रदर्शन

दीपक हुडा आईपीएल 2022 और 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने इस सीजन में 6 में से केवल 3 मैच खेले हैं। उन्होंने 2023 सीजन में खराब प्रदर्शन किया है। वह 12 मैच में 17 के उच्चतम स्कोर के साथ केवल 84 रन बना पाए। पिछले कुछ साल में खराब प्रदर्शन के बाद वह भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं।

17:07 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Cricket Score: डेरिल मिचेल का अब तक नहीं दिखा फॉर्म

डेरिल मिचेल ने अब तक आईपीएल 2024 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है। वह 6 मैच में 4 अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। उन्होंने 27 के औसत और 125 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। जब उन्होंने केकेआर के खिलाफ नंबर 3 पर आते हुए सुनील नरेन को छक्का और चौका लगाया तो उन्होंने दिखाया कि वह क्या करने में सक्षम हैं।

16:54 (IST) 19 Apr 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, LSG vs CSK: फील्डिंग में चेन्नई सुपर किंग्स का कोई जोड़ नहीं

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक सफर अच्छा रहा है। उसके खिलाड़ियों ने मैदान पर गजब की चुस्ती फुर्ती दिखाई है। वह इस सीजन सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण टीमों में से एक रही है। उसकी कैच पकड़ने की सफलता दर 79.41% है। उन्होंने 34 में से केवल सात मौके गंवाए हैं। मुंबई इंडियंस का इससे ज्यादा है।

16:34 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, Live Cricket Score: पथिराना के सामने पूरन के बल्ले की धार पड़ जाती है कुंद

चेन्नई सुपर किंग्स के मथीशा पथिराना ने तीन टी20 मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन को तीन बार आउट किया है। श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज के खिलाफ निकोलस पूरन सिर्फ 62.5 का स्ट्राइक रेट रहा है।

16:28 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Cricket Score: मिडिल ओवर्स में चेन्नई के गेंदबाज बने कंजूस

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने मिडिल ओवर्स में प्रति ओवर सिर्फ 7.03 के औसत से रन दिए हैं, जो आईपीएल 2024 में इस चरण की सभी टीमों में सर्वश्रेष्ठ है।

15:55 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK: शिवम दूबे के भरोसे है सीएसके की बल्लेबाजी

पिछले कुछ मैचों में अगर देखें तो सीएसके के ऑलराउंडर शिवम दूबे की बल्लेबाजी के भरोसे ये टीम चल रही है। वो हर स्थिति में टीम के लिए स्कोर कर रहे हैं और टीम को जीत दिलाने में बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इस स्थिति में टीम के अन्य बल्लेबाजों को भी उनका पूरा साथ देना होगा और उन्हें भी निरंतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। निचले क्रम पर एमएस धोनी गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं और पिछले साल की तरफ घुटने की चोट के बावजूद लगातार टीम के लिए और बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।

15:44 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK: रहाणे-रचिन का फॉर्म सीएसके के लिए चिंता का विषय

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन में अपने टॉप के दो बल्लेबाज रचिन रवींद्र और अजिंक्य रहाणे का फॉर्म चिंता का विषय है। रचिन पहले कुछ मैचों में चले, लेकिन इसके बाद वो पूरी तरह से फेल हो रहे हैं तो वहीं रहाणे को पिछले मैच में ओपन करने के लिए भेजा गया था और वो वहां भी कुछ खास नहीं कर पाए। रचिन और रहाणे के चलना इस टीम के लिए काफी जरूरी है क्योंकि इनके जल्दी आउट होने से दवाब निचले क्रम के बल्लेबाज पर आ जाता है।

15:25 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK: यह खिलाड़ी बन सकता है क्विंटन डिकॉक का इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प

केकेआर के खिलाफ दीपक हुडा नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। एलएसजी ने नवीन-उल-हक के स्थान पर शमार जोसेफ को डेब्यू करने का मौका दिया। कंधे की चोट से वापसी करने वाले मोहसिन खान भी केकेआर के खिलाफ खेले और उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। यदि मयंक यादव वापसी करते हैं तो संभवतः उन्हें क्विंटन डिकॉक के इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाइन-अप में शामिल किया जा सकता है।

15:11 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Cricket Score: बाएं हाथ के पेसर्स का तोड़ नहीं ढूंढ पा रही LSG

पिछले आईपीएल की शुरुआत के बाद से किसी भी टीम ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से ज्यादा (32 विकेट) नहीं गंवाए हैं। इस मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) दूसरे स्थान पर है। उसने बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ 30 विकेट गंवाए हैं।

15:08 (IST) 19 Apr 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, LSG vs CSK: दोनों टीमों के लिए ओपनिंग है समस्या

इस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग थोड़ी समस्या रही है। उसकी ओपनिंग का औसत 27.16 रहा है, जो उन्हें 10 टीमों में आठवें स्थान पर रखता है। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स (केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक) का चेन्नई सुपर किंग्स से भी कम औसत (24.16) है। राजस्थान रॉयल्स (20.29) का औसत सबसे कम है।

14:11 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, Live Cricket Score: विपक्षी टीमों के लिए परेशानी का सबब बने पथिराना

आईपीएल 2023 के बाद से मथीशा पथिराना ने डेथ ओवर्स (16-20) में 20 विकेट लिए हैं। यह मोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक हैं। पथिराना की 8.21 की इकॉनमी रेट (न्यूनतम 20 ओवर) भी इस चरण में सर्वश्रेष्ठ है।

13:53 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Cricket Score: ये है चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड

रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, निशांत सिंधु, मोईन अली, मिचेल सैंटनर, शेख रशीद, अरवेल्ली अवनीश, महेश तीक्षना, आरएस हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, अजय जादव मंडल, रिचर्ड ग्लीसन, दीपक चाहर।

13:52 (IST) 19 Apr 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, LSG vs CSK: लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वॉड

क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमार जोसेफ, यश ठाकुर, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड़, अरशद खान, कृष्णप्पा गौतम, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, नवीन-उल-हक, देवदत्त पडिक्कल, युद्धवीर सिंह चरक, मयंक यादव, अर्शिन कुलकर्णी।

13:33 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK: ऐसा है लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच का मिजाज

आईपीएल 2024 में अब तक लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए तीन मुकाबलों में एक बार भी 200 का आंकड़ा पार नहीं हुआ है। लखनऊ सुपर जायंट्स 199 और 163 का बचाव करने में सफल रहा, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 167 रन के बचाव में विफल रहा। आईपीएल 2024 में इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को अधिक सफलता मिली है। उन्होंने 24.11 के औसत से 27, जबकि स्पिनर्स ने 31.09 के औसत से 11 विकेट लिए हैं।

13:23 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, Live Cricket Score: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड 1-1

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में अब तक 3 मैच खेले गए। इसमें 2023 में लखनऊ में हुआ मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। अन्य दो में से एक में चेन्नई सुपर किंग्स और एक में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत हासिल की थी। चेन्नई ने गृह मैदान पर लखनऊ को हराया था। लखनऊ ने ब्रेबोर्न स्टेडियम पर चेन्नई को हराया था।

13:07 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Cricket Score: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ बनाम चेन्नई मैच आज

आईपीएल 2024 में आज यानी शुक्रवार 19 अप्रैल को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आमना-सामना होगा। मुकाबला शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। शाम सात बजे टॉस होगा। मैच से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे प्लेइंग 11, ड्रीम 11, पिच रिपोर्ट, मौसम का पूर्वानुमान, लाइव स्ट्रीमिंग, लाइव स्कोर समेत सभी अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं।