कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया के कई देश में लॉकडाउन हैं। वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है। इस दौरान कई लोग अपने घरों से दूर किसी दूसरे जगह पर फंसे हुए हैं। मिक्स्ड मार्शल आर्ट फाइटर ऋतु फौगाट सिंगापुर में फंसी हुई हैं। घर से हजारों किलोमीटर दूर भी उन्होंने अपने अभ्यास को जारी रखा है। ऋतु ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे देसी अंदाज में खुद को फिट रखने का प्रयास कर रही हैं।
ऋतु ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- सुनो…..उम्मीद मत छोड़ना……कमज़ोर हमारा वक़्त हो सकता है…हम नहीं….। ऋतु के इस वीडियो को 31 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। एक फैन ने कमेंट में लिखा- बचपन में ये हमें एक खेल लगता था। आज आपने बताया कि ये एक एक्सरसाइज है। पहलवान से मार्शल आर्ट फाइटर बनी ऋतु ने अपनी दूसरी जीत फरवरी में वन चैंपियनशिप में दर्ज की थी।
Coronavirus in India Live Updates: कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 681 हुई, कुल मामले बढ़कर 21,393 पहुंचे, अब तक 4257 लोग ठीक होकर घर लौटे
Uttar Pradesh Coronavirus LIVE Updates: यूपी में 1449 लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि, 21 लोगों की मौत, देश में 21500 के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
ऋतु ने हाल ही में एक न्यूज एजेंसी से कहा था कि वह इस ब्रेक का इस्तेमाल अपना कौशल निखारने के लिए कर रही हैं। इसके लिए वह दिन में करीब साढ़े तीन घंटे तक ट्रेनिंग करती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन चल रहा है तो घर से बाहर निकलना विकल्प नहीं है। इसलिए मैंने अपना एक ट्रेनिंग कार्यक्रम बनाया है जिसमें मैं बेसिक अभ्यास से लेकर कई ट्रेनिंग करती हूं जिसमें ट्रेडमिल पर दौड़ना, वजन उठाना, बैग पंचिग और रस्सियों का इस्तेमाल करना शामिल है ताकि अपना दमखम बढा सकूं।’’
ऋतु ने कहा, ‘‘मैं योग भी कर रही हूं, जब से मैं सिंगापुर में हूं तब से मैं ऐसा कर रही हूं ताकि मानसिक रूप से मजबूत हो सकूं।’’ वर्ष 2016 राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता ने कहा कि दैनिक अभ्यास के अलावा वह अपना कुछ समय किताबें पढ़ने और फिल्में देखने में बिताती हैं। कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। भारत में मरने वालों का आकंड़ा 680 को पार कर चुका है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?