इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)का पहला मैच 22 मार्च (शुक्रवार) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हो रहा है। बॉलिवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने लोगों को मनोरंजन किया। इसके बाद सोनू निगम, एआर रहमान और मोहित चौहान ने परफॉर्मेंस दिया। नीति मोहन ने भी परफॉर्म किया। महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी। पिछले साल टीम चैंपियन बनी थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान फाफ डुप्लेसिस संभालेंगे। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। डुप्लेसिस की अगुआई वाली टीम आरसीबी की महिला टीम से प्रेरणा लेना चाहेगी। स्मृति मंधाना की अगुआई वाली टीम दूसरे ही सीजन में वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) की चैंपियन बन गई। मेंस टीम को 16 साल से खिताब का इंतजार है।
एआर रहमान का प्रसिद्ध गाना जय हो पर चेपक झूम उठा। इसके बाद आतिशबाजी हुई। आईपीएल 2024 का धूम धड़ाके के साथ आगाज हुआ।
सोनू निगम और एआर रहमान का साथ देने स्टेज पर मोहित चौहान पहुंच गए हैं। नीति मोहन स्टेज पर हैं। चेन्नई में आईपीएल 2024 का रंगारंग आगाज हो गया है।
टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार को बाद सोनू निगम स्टेज पर हैं। वह वंदे मातरम गा रहे हैं। एआर रहमान भी स्टेज पर। मां तुझे सलाम वंदे मातरम गा रहे हैं।
आईपीएल 2024 के आगाज से पहले ओपनिंग शेरेमनी शुरू हो गई है। टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार स्टेज पर हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में नवजोत सिंह सिंद्धू कमेंट्री करते दिखाई देंगे। लंबे समय बाद सिद्धू की कमेंट्री बॉक्स में वापसी हुई है। स्टार स्पोर्ट्स ने वीडियो शेयर किया।
https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1771156053402718263
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लामरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश दीप
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, महेश थीक्षाना
इम्पैक्ट प्लेयर: अजिंक्य रहाणे
आईपीएल 2024 के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली पर निगाहें होंगी। धोनी ने कप्तानी छोड़ी दी है। यह उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की वजह से विराट कोहली के लिए यह आईपीएल काफी महत्वपूर्ण होगा।
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, रीस टॉपले, टॉम करन, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार वैशाख, लॉकी फर्ग्युसन, मयंक डागर, विल जैक्स, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, मनोज भंडागे, यश दयाल, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा।
रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश तीक्ष्णा, मोईन अली, डेवोन कॉनवे, मुस्तफिजुर रहमान, मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी भी होगी।