इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 8वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद पर 4 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 80 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 24 गेंद पर 62, अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63 रन बनाए। एडेन मार्कराम वे 28 गेंद पर 42 रन बनाए। आईपीएल इतिहास का यह सर्वोच्च स्कोर है।
शम्स मुलानी के आखिरी ओवर में 21 रन बने। डेब्यूटेंट मफाका के लिए यह मैच भुला देने वाला रहा। उन्होंने 4 ओवर में 66 रन दिए। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 46 रन दिए। गेराल्ड कोएत्जी ने 57 रन देकर 1 विकेट लिए। पीयूष चावला ने 2 ओवर में 34 रन दिए। शम्स मुलानी ने 2 ओवर में 33 रन दिए। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 36 रन दिए। 278 रन का टारगेट चेज करते हुए मुंबई इंडियंस को सिर्फ 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। रिकॉर्ड तोड़ मैच में 500 से ज्यादा रन बने। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन बनाए। टिम डेविड 42 और रोमारियो शेफर्ड 15 रन बनाकर नाबाद रहे। तिलक वर्मा ने 64 रन बनाए। इसके अलावा इशान किशन ने 34, नमन धीर ने 30 और रोहित शर्मा ने 26 और हार्दिक पंड्या ने 24 रन बनाए। सनराइजर्स के लिए जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए। शाहबाज अहमद ने 1 विकेट लिया। मुंबई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक और सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी आखिरी एकादश में दो बदलाव किए। मुंबई की टीम लगातार दूसरा मैच हारी है। सनराइजर्स को पहली जीत मिली है।
IPL Points Table 2024: Check Here
Indian Premier League, 2024
Sunrisers Hyderabad
277/3 (20.0)
Mumbai Indians
246/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 8 )
Sunrisers Hyderabad beat Mumbai Indians by 31 runs
IPL 2024 Live Cricket Score, SRH vs MI Live Score: हार्दिक पंड्या क्या लगा पाएंगे मुंबई इंडियंस की नैया पार?
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा है, “मुझे लगता है कि आईपीएल में हमेशा… टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है…। आपको अपने घर को एक किला बनाना होगा। हमारी टीम में कुछ अनुभवी (खिलाड़ी) हैं जिन्होंने यहां बहुत खेला है इसलिए हम उनके अनुभव का इस्तेमाल करेंगे। घर पर जीतना वाकई महत्वपूर्ण है।”
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा है, “मुझे लगता है कि आईपीएल में हमेशा… टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है…। आपको अपने घर को एक किला बनाना होगा। हमारी टीम में कुछ अनुभवी (खिलाड़ी) हैं जिन्होंने यहां बहुत खेला है इसलिए हम उनके अनुभव का इस्तेमाल करेंगे। घर पर जीतना वाकई महत्वपूर्ण है।”
साल 2022 में एक सफल आईपीएल सीजन के बाद से राहुल त्रिपाठी प्रभाव डालने में नाकाम रहे हैं। राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2022 में 158.24 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए थे। उन्होंने आईपीएल 2023 में एकमात्र अर्धशतक बनाया। गोवा के लिए भी उनका घरेलू सत्र औसत रहा। राहुल त्रिपाठी ने गोवा की ओर से सभी प्रारूपों में 19 पारियों में केवल एक बार ही अर्धशतक से अधिक का स्कोर कर पाए। सनराइजर्स हैदराबाद में उनका आईपीएल औसत 19.11 है। भुवनेश्वर कुमार के बाद आईपीएल में 150 विकेट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनने से जसप्रीत बुमराह केवल दो विकेट दूर हैं।
मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पिछले पांच मैचों में से चार में जीत हासिल की है। सनराइजर्स के खिलाफ 13 मैचों में जसप्रीत बुमराह के नाम 16 विकेट हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्लेबाजी में पैट कमिंस का औसत 40 रन का है, जबकि उनके खिलाफ 181.81 का स्ट्राइक रेट है।
मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पिछले पांच मैचों में से चार में जीत हासिल की है। सनराइजर्स के खिलाफ 13 मैचों में जसप्रीत बुमराह के नाम 16 विकेट हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्लेबाजी में पैट कमिंस का औसत 40 रन का है, जबकि उनके खिलाफ 181.81 का स्ट्राइक रेट है।
इंडियन प्रीमियर लीग में 2008 सीजन से अब तक की बात करें तो रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है। मुंबई इंडियंस ने 6 मई 2017 को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) को 146 रन से हराया था। यहां पढ़ें IPL में 100 रन से ज्यादा के अंतर से मैच जीतने वाली टीमें
सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए अब भी अनुपलब्ध हैं। सूर्यकुमार यादव को आईपीएल 2024 में हिस्सा लेने के लिए अभी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से कोई जानकारी/मंजूरी नहीं मिली है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी मुंबई इंडियंस को उनकी कमी खल सकती है।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: इशान किशन, रोहित शर्मा, नमन धीर, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, टिम डेविड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जानसेन/फजलहक फारुकी, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में हेनरिक क्लासेन की शानदार पारी से एक समय जीत की उम्मीद जगा दी थी लेकिन साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज को अन्य बल्लेबाजों का पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। सनराइजर्स ने पिंच हिटर अब्दुल समद पर काफी भरोसा दिखाया है। उन्हें अब उम्मीद पर खरा उतरना होगा। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन बाद में आंद्रे रसेल ने उनकी जमकर धुनाई की थी। यह अनुभवी तेज गेंदबाज अच्छी वापसी करने के लिए बेताब होगा।
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, इशान किशन, अंशुल कम्बोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव। मुंबई को स्पिनर शम्स मुलानी और पीयूष चावला से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, ट्रेविस हेड, वानिंदु हसरंगा, मार्को यानसेन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारुकी, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जाथवेध सुब्रमण्यन।
लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा अब तक सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल नहीं हुए हैं। उनके कम से कम एक और सप्ताह तक अनुपलब्ध रहने की उम्मीद है। वह अपनी बाईं एड़ी में पुराने दर्द के बारे में विदेश में डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बड़ा सवाल यह है कि क्या केकेआर के खिलाफ महंगे साबित हुए मार्को यानसेन को कुछ समय के लिए विदेशी गेंदबाजी विकल्प के रूप में रखा जाए या नहीं।
बुधवार को हैदराबाद में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हेनरिक क्लासेन को एक नई चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी आमने-सामने की लड़ाई केवल एक गेंद पुरानी है और उन्होंने उसमें एक रन बनाया है। हेनरिक क्लासेन ने एकदिवसीय मुकाबलों में बुमराह की 20 गेंदों का सामना किया है और 18 रन बनाए हैं। वह एक बार आउट भी हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट की भरमार के बीच अपने खेल के शीर्ष पर दो खिलाड़ियों के बीच एक नए मुकाबले की संभावना दुर्लभ है।
पिछले कुछ वर्षों में, सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन टी20 क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं। वह आईपीएल 2023 में उनके शीर्ष स्कोरर (177 की स्ट्राइक रेट से 448 रन) थे। हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल 2024 की शुरुआत भी ईडन गार्डन में एक क्रूर प्रदर्शन के साथ की। हेनरिक क्लासेन ने वहां 29 गेंद में 63 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से आंद्रे रसेल की पारी पर लगभग पानी फेर दिया था, लेकिन दूसरी ओर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला।
मैच खेले: 12
मैच जीते: 08
मैच हारे: 04
टाई हुए: 00
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते: 06
लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते: 02
MI का उच्चतम कुल स्कोर: 192 रन
MI का न्यूनतम कुल स्कोर: 129 रन
मैच खेले: 51
जीते: 30
हारे: 20
टाई हुए: 1
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते: 13
लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते: 17
SRH का उच्चतम कुल स्कोर: 231 रन
SRH का न्यूनतम कुल स्कोर: 96 रन
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान टीम की धीमी ओवर गति के लिए बुधवार को 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। आईपीएल के एक बयान में कहा गया, ‘आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था इसलिए गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’ शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम को टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में पहली हार का सामना करना पड़ा, जब मंगलवार को यहां गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे 63 रन से हरा दिया। पहली बार किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व कर रहे गिल की अगुआई में टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच छह रन से जीता था।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज इशान किशन केवल चार गेंद का सामना कर पाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम को उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें विकेट के आगे और विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी के लिए अपना दावा मजबूत करना होगा।
पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन उनकी यह रणनीति नहीं चल पाई। उन्हें इस पर फिर से विचार करना होगा, क्योंकि पिछले सीजन यानी आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए उन्होंने ऊपरी क्रम में अच्छा प्रभाव छोड़ा था।
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के पहले मैच की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी, डेवाल्ड ब्रेविस की प्रभावशाली पारी और शीर्ष क्रम में रोहित शर्मा का उपयोगी योगदान उसके लिए सकारात्मक पहलू रहे। मुंबई इंडियंस को एक समय 36 दिन पर 48 रन की जरूरत थी और उसके सात विकेट बचे हुए थे लेकिन वह इसे हासिल नहीं कर पाया जो टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय होगा।
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। बुधवार 27 मार्च को जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो उनका लक्ष्य जीत दर्ज करके खाता खोलना होगा। मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में हार्दिक पंड्या ने उस टीम के घरेलू मैदान पर खेले, जिसका उन्होंने पहली बार आईपीएल में नेतृत्व किया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनकी हूटिंग हुई। सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी आलोचना हुई थी। खासकर रोहित शर्मा को बाउंड्री पर फील्डिंग करने के लिए कहने पर। हार्दिक के कुछ अन्य कप्तानी फैसले भी जांच के दायरे में आए, जैसे खुद गेंदबाजी की शुरुआत करना और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार गेंदबाज को गुजरात टाइटंस की पारी के चौथे ओवर में लाना और टिम डेविड के नीचे 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करना। ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में क्या बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या सफल साबित हो पाते हैं या नहीं?