भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। 2021 के अंतिम दिनों में सेंचुरियन टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया लगातार चौथा मैच 2022 में हारी है। भारत ने इससे पहले दो टेस्ट मैच और दो वनडे मैच लगातार इस साल गंवाए हैं। वहीं बतौर कप्तान केएल राहुल का आगाज भी बेहद खराब रहा है।
केएल राहुल के नाम पार्ल में खेले गए सीरीज के दोनों वनडे में हार के बाद अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह बतौर कप्तान शुरुआती दोनों वनडे मैच हारने वाले 5वें भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले अजीत वाडेकर, दिलीप वेंगसरकर, के. श्रीकांत और मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम यह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है।
साथ ही साउथ अफ्रीका की भारत के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 1991 में दिल्ली में 288 रन चेज करके भारत को हराया था। 2011 में नागपुर में साउथ अफ्रीका ने सर्वाधिक 297 रन चेज कर टीम इंडिया को मात दी थी। इसके अलावा 2001 में भी टीम भारत को 280 रन चेज करके हरा चुकी है।
वहीं पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए 15 वनडे मुकाबलों में यह सबसे बड़े लक्ष्य का यहां पीछा हुआ है। इससे पहले 2001 में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 250 रन इसी मैदान पर चेज किए थे। सीरीज के पहले वनडे मैच में भारतीय टीम इस मैदान पर 297 रनों का पीछा करते हुए 31 रनों से हार गई थी।
2022 में भारत की लगातार चौथी हार
भारतीय टीम को 2022 में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है। सबसे पहले जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद केपटाउन टेस्ट हारकर टीम ने टेस्ट सीरीज गंवाई थी। इसके बाद पार्ल में खेले गए पहले और दूसरे वनडे में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस तरह 2022 में अभी तक टीम इंडिया की जीत का खाता नहीं खुला है।
दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 287 रन बनाए थे। जवाब में मेजबान टीम ने 48.1 ओवर में महज तीन विकेट गंवाकर 288 रन बना लिए। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने 2-0 से वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। इससे पहले मेजबान टीम ने टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया को 2-1 से मात दी थी।