कोलकाता में काली पूजा में बांग्लादेश के क्रिकेट शाकिब अल हसन के शामिल होने का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मौत की धमकी मिलने पर शाकिब ने कट्टरपंथियों से माफी मांग ली थी। अब इस विवाद में भारतीय अभिनेत्री कंगना रनौत भी कूद गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मंदिरों से इतना क्यों डरते हो? दरअसल, मौत की धमकी मिलने के बाद शाकिब ने वीडियो जारी कर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी। उन्हें ऐसा करने से लेखक तस्लीमा नसरीन ने मना भी किया था।

कंगना ने ट्वीट कर कहा, ‘‘क्यूं डरते हो इतना मंदिरों से? कोई तो वजह होगी? यूंही कोई इतना नहीं घबराता, हम तो सारी उम्र मस्जिद में बिता दें फिर भी राम नाम कोई दिल से नहीं निकाल सकता, खुद की इबादत पे भरोसा नहीं या अपना ही हिंदू अतीत तुम्हें मंदिरों से आकर्षित करता है? पूछो खुद से….।’’ आपको बता दें कि कंगना इन दिनों हर मुद्दे पर ट्वीट करती हैं और सवाल उठाती हैं। इस कारण कई मामलों में विवादों में फंस जाती हैं।

शाकिब विवाद की बात करें तो, रविवार (15 नवंबर) को फेसबुक लाइव में मोहसिन तालुकदार नाम के एक व्यक्ति ने कहा था कि शाकिब के व्यवहार से मुस्लिमों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मोहसिन ने लाइव वीडियो में शाकिब को ईशनिंदा करने के लिए टुकड़े टुकड़े करने की धमकी दी थी। उसने कहा था, ‘‘शाकिब ने मुस्लिमों का अपमान किया है। उसने साथ ही कहा कि अगर शाकिब को मारने के लिए उसे सिलहट से ढाका आना पड़े, तो वह आएगा।’’ बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

इसके बाद शाकिब ने अपने यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था, ‘‘मैं फिर से उस जगह (कोलकाता) नहीं जाना चाहूंगा। यदि आपको लगता है कि यह आपके खिलाफ है, तो मैं माफी मांगता हूं। मैं कोशिश करूंगा कि यह दोबारा नहीं हो। सोशल मीडिया पर खबरें चल रहीं हैं कि मैं समारोह में शामिल होने गया था, लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने कोई पूजा भी नहीं की। एक जागरुक मुस्लिम होने के नाते मैं ऐसा नहीं करूंगा। अगर मुझसे कोई गलती हुई, तो उसके लिए माफी मांगता हूं।’’ वहीं, शाकिब के माफी मांगने को लेकर तस्लीमा नसरीन ने कहा था कि अगर वे ऐसा करते हैं तो कट्टरपंथियों का मनोबल बढ़ेगा।