विश्व कप 2023 में अपनी बल्लेबाजी का बेहतरीन आगाज करने वाले इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने उसी अंदाज में टूर्नामेंट को खत्म किया है। रूट ने विश्व कप के शुरुआती दो मुकाबलों में हाफ सेंचुरी लगाई थी और आखिरी मैच में भी रूट के बल्ले से अर्धशतक निकला। जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के आखिरी मैच में 60 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 1000 रन भी पूरे कर लिए।

1000 रन बनाने वाले पहले अंग्रेजी बल्लेबाज बने रूट

जो रूट वनडे विश्व कप में इंग्लैंड की ओर से 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 26वें मैच की 25वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया। अब तक वनडे विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन ग्राहम कूच के नाम थे। उन्होंने 1979 और 1992 विश्व कप को मिलाकर 898 रन बनाए थे। रूट के नाम 25 पारियों में 44.95 की बेहतरीन औसत से 1034 रन दर्ज हो गए हैं। इन 25 पारियों में उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं।

यह बल्लेबाज भी कर चुके हैं यह कारनामा

वनडे विश्व कप में 1000 रन पूरे करने वाले जो रूट इंग्लैंड के भले ही पहले बल्लेबाज बने हों लेकिन ऑलओवर इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले 28वें बल्लेबाज बने हैं। रूट से पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, कुमार संगकारा, डेविड वार्नर, रोहित शर्मा, शाकिब अल हसन, ब्रायन लारा, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, सनथ जयसूर्या, जैक कैलिस, महेला जयवर्धने, केन विलियमसन, एडम गिलक्रिस्ट, जावेद मियांदाद, मुश्फिकुर रहीम, स्टीफन फ्लेमिंग, हर्शल गिब्स, अरविंदा डी सिल्वा, क्विंटन डी कॉक, स्टीव स्मिथ, विवियन रिचर्ड्स, सौरव गांगुली, मार्क वॉ और रॉस टेलर और तिलकरत्ने दिलशान ऐसा कर चुके हैं।

रूट का आगाज हुआ था अच्छा

बता दें कि जो रूट ने विश्व कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत हाफ सेंचुरी के साथ ही की थी। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 77 और बांग्लादेश के खिलाफ 82 रन की पारी खेली थी। हालांकि इसके बाद के 6 मुकाबलों में रूट का बल्ला नहीं चला। भारत के खिलाफ तो जो रूट खाता तक नहीं खोल पाए थे।