India vs New Zealand ODI series: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज और इसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। टी20 सीरीज के लिए तो भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है, लेकिन वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है।

बुमराह-हार्दिक को टीम में नहीं मिलेगी जगह

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया जा सकता है। इन दोनों को लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए ऐसा फैसला किया जा सकता है। ये दोनों खिलाड़ी हालांकि कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

रोहित-डिकॉक ओपनर, तिलक नंबर 4; AI ने IPL 2026 के लिए किया मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 का चयन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच T20आई मुकाबले नागपुर (21 जनवरी), रायपुर (23 जनवरी), गुवाहाटी (25 जनवरी), विशाखापत्तनम (28 जनवरी) और तिरुवनंतपुरम (31 जनवरी) में होंगे। इससे पहले तीन वनडे मैच 11 जनवरी (बड़ौदा), 14 जनवरी (राजकोट) और 18 जनवरी (इंदौर) को खेले जाएंगे। बुमराह और हार्दिक पांड्या को वनडे मैचों के लिए चुने जाने की संभावना कम है ताकि वे ज्यादा अहम टी20 सीरीज के लिए फ्रेश रह सकें। वनडे टीम की घोषणा 4-5 जनवरी के आसपास होने की उम्मीद है।

ऐसा माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट ने फैसला किया है कि इन दोनों खिलाड़ियों को जो भारत के T20 वर्ल्ड कप खिताब के लिए बहुत अहम हैं उन्हें वनडे मैचों से बाहर रखा जाए। हार्दिक पंड्या जो सिर्फ व्हाइट-बॉल क्रिकेट खेलते हैं वो फिटनेस की समस्याओं के कारण मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेले हैं। बुमराह जिनके वर्कलोड पर उनकी अहमियत को देखते हुए कड़ी नजर रखी जा रही है उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है।