Trevor Bellis, Preity Zinta’s Punjab Kings New Head Coach: प्रीति जिंटा के सह मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस को अपनी टीम का नया हेड कोच बनाया है। ट्रेवर बेलिस अनिल कुंबले की जगह लेंगे। पंजाब किंग्स ने अनिल कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया था। ट्रेवर बेलिस के ही कोच रहते हुए इंग्लैंड ने 2019 में पहली बार आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप की ट्रॉफी जीती थी।
ट्रेवर बेलिस आईपीएल 2012 से 2015 तक शाहरुख खान के सह-मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के भी कोच रहे थे। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) दो बार (2012 और 2014) चैंपियन भी बनी थी। दोनों बार टीम की कमान गौतम गंभीर के हाथों में थी।
ट्रेवर बेलिस 2015 से 2019 तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे। साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया था। इंग्लैंड तब पहली बार वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बना था। सुपर ओवर में भी नतीजा नहीं निकलने के बाद उस मैच का फैसला दोनों टीमों की ओर से लगाई गईं बाउंड्रीज के आधार पर किया गया था।
ट्रेवर बेलिस 2011 से 2015 तक सिडनी सिक्सर्स के भी कोच रहे। सिडनी सिक्सर्स ने 2011 में पहली बिग बैश लीग (बीबीएल) का खिताब जीता। यही नहीं, सिडनी सिक्सर्स ने अगले साल यानी 2012 में साउथ अफ्रीका की हाईवेल्ड लॉयंस को हराकर चैंपियंस लीग का भी खिताब जीता था।
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में 21 दिसंबर 1962 को जन्में ट्रेवर बेलिस ने अपने करियर में 58 फर्स्ट क्लास और 50 लिस्ट ए मैच खेले थे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेवर बेलिस को मुख्य कोच नियुक्त किया था। काव्या मारन के मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदाराबाद ने ट्रेवर बेलिस को उनके हमवतन टॉम मूडी की जगह मुख्य कोच बनाया था।
ट्रेवर बेलिस 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रहे। बाद में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 के लिए टॉम मूडी को फिर अपनी टीम को कोच बनाया। हालांकि, आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने ब्रायन लारा को हेड कोच बनाया है।