आईपीएल की दो नई टीमों – पुणे और राजकोट – ने अपने लिए प्रमुख खिलाडि़यों को चुना लिया है। वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे और आर. अश्विन, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ को पुणे की टीम ने चुना है। राजकोट की टीम ने सुरेश रैना, आलराउंडर रवींद्र जडेजा, न्यूजीलैंड टीम के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम को चुना है। आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब धोनी और सुरेश रैना दो अलग-अलग टीमों की ओर से खेलेंगे। आईपीएल-1 से ही धोनी और रैना, दोनों चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ओर से खेल रहे हैं।
12.5-12.5 करोड़ रुपए मिलेंगे: दोनों टीमों के फर्स्ट कैप्ड प्लेयर (जो कि धोनी और रैना रहे) को 12.5-12.5 करोड़ रुपए की कीमत मिलेगी जबकि दोनों टीमों की ओर से चुने जाने वाले अगले चार खिलाडि़यों को क्रमश: साढ़े नौ, साढ़े सात, साढ़े पांच और चार करोड़ रुपए मिलेंगे। संजीव गोयनका की न्यू राइजिंग ने आठ दिसंबर को दिल्ली में हुई रिजर्व बोली प्रक्रिया में पुणे फ्रेंचाइजी को और इंटेक्स ने राजकोट फ्रेंचाइजी को खरीदा था। ये दोनों टीमें 2016 और 2017 में निलंबित चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स की जगह लेंगी। दो नई टीमें इसलिए बनानी पड़ीं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आईपीएल-6 में कथित सट्टेबाज़ी और स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोपों के कारण चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था।
कौन खिलाड़ी किस टीम में
पुणे : महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, आर.अश्विन, स्टीवन स्मिथ, फेफ डुप्लेसी
राजकोट : सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ब्रेंडन मैक्कुलम, जेम्स फॉकनर, ड्वेन ब्रावो।
पिछले साल चेन्नई और रायल्स से खेलने वाले लगभग 50 क्रिकेटर ड्राफ्ट में रखे गए थे। पुणे को मुंबई क्रिकेट संघ के बांद्रा कुर्ला परिसर में हुए ड्राफ्ट में खिलाड़ियों को चुनने का पहला मौका दिया गया, क्योंकि उसने दो साल के लिए नई टीम खरीदने के लिए सबसे कम बोली लगाई थी। दोनों निलंबित फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके और केवल घरेलू मैचों में खेलने वाले खिलाड़ियों की दो श्रेणियों में बांटा गया था। इनमें से शीर्ष खिलाड़ियों को ड्राफ्ट प्रणाली से बेचा गया। दो नई टीमों के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए न्यूनतम 40 करोड़ और अधिकतम 66 करोड़ रुपए की धनराशि थी। नौवां आइपीएल टूर्नामेंट अगले साल नौ अप्रैल से 29 मई के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढें: संजीव गोयनका, इंटेक्स ने खरीदीं IPL की नई टीमें, पर दोनों को हो सकता है 50-80 करोड़ का सालाना घाटा