IPL 2025: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए लगभग हर फ्रेंचाइजी तैयार है और सभी नई टीम बनाने के लिए एक बार फिर से बेताब होंगे, लेकिन इन टीमों की अपनी कुछ मजबूरियां भी होंगी जो उन्हें मनपंसद टीम बनाने की राह में बाधा डाल सकती है। दरअसल आईपीएल 2025 से पहले लगभग सभी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया है और उससे हर टीम के पर्स में कमी आई है।

आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों के पर्स में 120 करोड़ रुपये की राशि है। अब सीएसके की बात करें तो इस टीम ने 5 खिलाड़ियों को 65 करोड़ में रिटेन किया है और ये टीम 55 करोड़ के साथ नीलामी में उतरेगी। इस टीम को अभी 20 खिलाड़ीऔर खरीदने हैं ऐसे में खुलकर पैसे खर्च करना शायद ही सीएसके लिए संभव हो पाए और इस बात को इस टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन ने भी स्वीकार किया है।

ऋतुराज गायकवाड़ बने रहेंगे टीम के कप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से पहले एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भले ही वे मेगा नीलामी में बड़े खिलाड़ियों को खरीदेंगे लेकिन रऋतुराज गायकवाड़ लीग में टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे। इस बार दिल्ली के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत भी नीलामी का हिस्सा होंगे क्योंकि उन्हें इस टीम ने रिटेन नहीं किया। इसके बाद, चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि एमएस धोनी ने पंत से बातचीत की है और पंत जल्द ही पीली जर्सी पहनेंगे।

सीएसके की नजर इस बार टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों पर जैसे की पंत, केएल राहुल पर भी होगी, लेकिन इसके बारे में कासी विश्वनाथन ने साफ तौर पर कहा कि जब वो नीलामी में उतरेंगे तब उनकी टीम के पर्स में ज्यादा बड़ी रकम नहीं होगी और वो शायद ही इन बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ पाएं, लेकिन वो अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे। प्रोवोक टीवी पर अंबाती रायुडू से बात करते हुए उन्होंने बताया कि हमारे पास उतने पैसे नहीं हैं ऐसे में हम दूसरी टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे। हम कोशिश कर सकते हैं, हम अभी भी कोशिश करेंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमारे लिए उन्हें टीम में लाना आसान होगा, लेकिन हमें अभी भी विश्वास है कि हम एक ऐसी टीम में बनाने में कामयाब होंगे जो सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी होगी।

काशी विश्वनाथन इंडियन प्रीमियर लीग में छठा खिताब जीतने को लेकर आशावादी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगले सीजन में सीएसके टीम के कप्तान गायकवाड़ ही होंगे। उन्होंने कहा कि ऋतुराज भी एमएस धोनी की तरह शांत और संयमित हैं और मुझे लगता है कि हमारा भविष्य अच्छा होना चाहिए। हम टीम में अगर बड़े खिलाड़ियों को लाने में कामयाब हो भी जाएं तब भी वही इस टीम के कप्तान बने रहेंगे। आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में एमएस धोनी के द्वारा कप्तानी का पद छोड़ने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ इस टीम के कप्तान बने थे। उन्होंने टीम के कप्तान के रूप में अच्छा काम किया और अपने खिलाड़ियों को बहुत अच्छी तरह से संभाला।