Most Expensive Indian Player in IPL: आईपीएल 2024 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए और वह इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे। मिचेल स्टार्क के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना खजाना खोल दिया और उन्हें 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीद लिया।

इसी नीलामी में कंगारू कप्तान पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी तो बने ही साथ ही साथ वह इस लीग में बिकने वाले सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी भी रहे। वहीं क्या आपको पता है कि आईपीएल में किस भारतीय खिलाड़ी की सैलरी सबसे ज्यादा है।

केएल राहुल हैं सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी

आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और उनकी सैलरी इस वक्त 17 करोड़ रुपये है। इस लीग में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम आता है जिन्हें सैलरी के रूप में 16 करोड़ रुपये मिलते हैं तो वहीं उनके साथ इस नंबर पर मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्हें 16 करोड़ रुपये मिलते हैं।

आईपीएल में जिस भारतीय खिलाड़ी को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है उस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आरसीबी के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी के द्वारा 15 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। कोहली इस टीम के साथ साल 2008 से जुड़े हुए हैं और इसी टीम के लिए लगातार खेल रहे हैं। सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी के रूप में जो भारतीय खिलाड़ी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है वह हैं सीएसके टीम के कप्तान एमएस धोनी और मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। इन दोनों खिलाड़ियों को इनकी फ्रेंचाइजी 12-12 करोड़ रुपये देती है।

आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे टॉप 6 खिलाड़ी

24.75 करोड़ – मिचेल स्टार्क, केकेआर, 2024 में
20.50 करोड़ – पैट कमिंस, 2024 में हैदराबाद
18.50 करोड़ – सैम कुर्रन, पीबीकेएस 2023 में
17.50 करोड़ – 2023 में कैमरून ग्रीन, मुंबई
16.50 करोड़ – बेन स्टोक्स, सीएसके 2023 में
16.50 करोड़ – क्रिस मॉरिस, राजस्थान 2021 में