इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह 4 में से 3 मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। रजत पाटीदार की अगुआई वाली टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर सफर की शुरुआत की। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI)को हराया। खास बात यह है कि आरसीबी ने तीनों टीमों को उनके घर पर हराया। वह एक ही सीजन में ईडन गार्डन, चेपक और वानखेड़े में जीत दर्ज करने वाली दूसरी टीम बन गई।

इससे पहले पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब)ने ऐसा किया था। उसने 2012 में ईडन गार्डन, चेपक और वानखेड़े में जीत दर्ज की थी। उसने केकेआर को 2 रन, मुंबई को 6 विकेट और चेन्नई को 7 रन से हराया था। यानी आरसीबी ने सोमवार (7 अप्रैल) को 13 साल के सिलसिले को तोड़ दिया।

चेपक में 17 साल बाद जीत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल बाद चेपक में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। पिछली बार आरसीबी ने चेन्नई में सीएसके को 2008 में आईपीएल के पहले सीजन के दौरान हराया था। उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स ने इस मैदान पर लगातार आठ गेम गंवाए।

वानखेड़े में 10 साल बाद जीत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को हराने के 10 साल के इंतजार खत्म कर दिया। ​​आरसीबी ने वानखेड़े में एमआई के खिलाफ लगातार छह मैच हारने के बाद सोमवार को जीत दर्ज की। पिछली बार 2015 में उन्होंने 39 रन से जीत दर्ज की थी।

भुवनेश्वर कुमार के नाम बड़ी उपलब्धि

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लिया। इस विकेट के साथ वह आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उनसे ज्यादा किसी अन्य तेज गेंदबाज ने विकेट नहीं लिया है। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें – तिलक वर्मा को आउट करके भुवनेश्वर कुमार ने मैच पलटा, अश्विन-ब्रावो को छोड़ा पीछे